ETV Bharat / state

Jharkhand Exit Poll: जा रही हेमंत की सरकार और आ रही भाजपा एनडीए की सरकार- बाबूलाल

झारखंड विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रतिक्रिया दी है.

BJP state president Babulal Marandi on exit poll of Jharkhand assembly elections 2024
रांची में भाजपा की प्रेस वार्ता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग समाप्त होते ही एग्जिट पोल का दौर शुरू हो गया है. कई संस्थाओं द्वारा दिखाए जा रहे एग्जिट पोल के आंकड़ों से भाजपा उत्साहित है. इसको लेकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया भी दी है.

एक्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को बहुमत मिलने की संभावना जताए जाने से उत्साहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अब झारखंड से हेमंत सोरेन की सरकार जा रही है और भाजपा एनडीए की सरकार आ रही है. रांची में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बरहेट में भी अगर बीजेपी जीत जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा.

एक्जिट पोल पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (ETV Bharat)

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रशासन को भी निश्चित रूप से बधाई देता हूं. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां से बार-बार जो शिकायतें आईं उससे लगा कि मुख्यमंत्री डरे और सहमे हुए हैं. बरहेट का रिजल्ट चौंकाने वाला आएगा, लोग दांतों तले उंगली दबा लेंगे. बरहेट में वर्तमान मुख्यमंत्री के लोकप्रियता काफी कम हुई है. इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि उनके जो पहले प्रभारी रहे, वे जेल में बंद रहे. उनके ऊपर हजारों करोड़ों रुपये की गड़बड़ी का मामला है.

वहां पर अवैध खनन करवाए हैं. ऐसे व्यक्ति वहां घूम-घूमकर चुनाव के दिन में पैसे बांट रहे हैं. लोगों को धमका रहे हैं. एक-47 वाले राइफलधारी गार्ड को लेकर के घूम रहे हैं, जबकि चुनाव के दिन क्षेत्र से बाहर के व्यक्ति वहां घूम नहीं सकते हैं. यह पूरी तरह से निषेध है सबको पता है. वहां से बार-बार से शिकायतें आती रही.

पीएम मोदी सहित भाजपा के बड़े नेताओं के प्रति बाबूलाल ने जताया आभार

इस अवसर पर मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चुनाव में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जनता ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है. मजबूत सरकार और विकसित झारखंड बनाने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में भाजपा के कई राष्ट्रीय नेताओं ने चुनाव प्रचार किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 6 विशाल सभा के साथ एक रोड शो हुआ.

झारखंड जैसे छोटे राज्य में देश के प्रधानमंत्री अगर इतना समय दे रहे हैं, तो यह राजनीतिक रूप से लोकतंत्र को मजबूत करने और झारखंड के लोगों के प्रति उनके प्यार व रिश्ता को दर्शाता है. प्रधानमंत्री के अतिरिक्त गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई नेताओं की सभा झारखंड में हुई जो एक लंबी फेहरिस्त है.

झारखंड के चुनाव प्रभारी व भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और प्रदेश के प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भी कई सभाएं की. झारखंड के कार्यकर्ता ने भी नेताओं के साथ खूब मेहनत की. बाबूलाल मरांडी ने इन सभी का आभार जताया.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, छिटपुट घटना को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा मतदान

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: संथाल प्रवास के बाद सरायकेला लौटे चंपाई सोरेन ने दिया बयान, कहा-पूर्ण बहुमत से झारखंड में बनेगी भाजपा की सरकार

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने फिर से सरकार बनाने का किया दावा, भाजपा के बड़े नेताओं पर की भविष्यवाणी

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग समाप्त होते ही एग्जिट पोल का दौर शुरू हो गया है. कई संस्थाओं द्वारा दिखाए जा रहे एग्जिट पोल के आंकड़ों से भाजपा उत्साहित है. इसको लेकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया भी दी है.

एक्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को बहुमत मिलने की संभावना जताए जाने से उत्साहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अब झारखंड से हेमंत सोरेन की सरकार जा रही है और भाजपा एनडीए की सरकार आ रही है. रांची में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बरहेट में भी अगर बीजेपी जीत जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा.

एक्जिट पोल पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (ETV Bharat)

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रशासन को भी निश्चित रूप से बधाई देता हूं. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां से बार-बार जो शिकायतें आईं उससे लगा कि मुख्यमंत्री डरे और सहमे हुए हैं. बरहेट का रिजल्ट चौंकाने वाला आएगा, लोग दांतों तले उंगली दबा लेंगे. बरहेट में वर्तमान मुख्यमंत्री के लोकप्रियता काफी कम हुई है. इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि उनके जो पहले प्रभारी रहे, वे जेल में बंद रहे. उनके ऊपर हजारों करोड़ों रुपये की गड़बड़ी का मामला है.

वहां पर अवैध खनन करवाए हैं. ऐसे व्यक्ति वहां घूम-घूमकर चुनाव के दिन में पैसे बांट रहे हैं. लोगों को धमका रहे हैं. एक-47 वाले राइफलधारी गार्ड को लेकर के घूम रहे हैं, जबकि चुनाव के दिन क्षेत्र से बाहर के व्यक्ति वहां घूम नहीं सकते हैं. यह पूरी तरह से निषेध है सबको पता है. वहां से बार-बार से शिकायतें आती रही.

पीएम मोदी सहित भाजपा के बड़े नेताओं के प्रति बाबूलाल ने जताया आभार

इस अवसर पर मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चुनाव में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जनता ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है. मजबूत सरकार और विकसित झारखंड बनाने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में भाजपा के कई राष्ट्रीय नेताओं ने चुनाव प्रचार किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 6 विशाल सभा के साथ एक रोड शो हुआ.

झारखंड जैसे छोटे राज्य में देश के प्रधानमंत्री अगर इतना समय दे रहे हैं, तो यह राजनीतिक रूप से लोकतंत्र को मजबूत करने और झारखंड के लोगों के प्रति उनके प्यार व रिश्ता को दर्शाता है. प्रधानमंत्री के अतिरिक्त गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई नेताओं की सभा झारखंड में हुई जो एक लंबी फेहरिस्त है.

झारखंड के चुनाव प्रभारी व भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और प्रदेश के प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भी कई सभाएं की. झारखंड के कार्यकर्ता ने भी नेताओं के साथ खूब मेहनत की. बाबूलाल मरांडी ने इन सभी का आभार जताया.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, छिटपुट घटना को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा मतदान

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: संथाल प्रवास के बाद सरायकेला लौटे चंपाई सोरेन ने दिया बयान, कहा-पूर्ण बहुमत से झारखंड में बनेगी भाजपा की सरकार

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने फिर से सरकार बनाने का किया दावा, भाजपा के बड़े नेताओं पर की भविष्यवाणी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.