गिरिडीह, गांडेयः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हो गया. लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों में खासा उत्साह नजर आया. गांडेय विधानसभा क्षेत्र में कई बूथों पर वोटर्स शाम तक अपनी बारी का इंतजार करते हुए लाइन में खड़े रहे. गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद प्रखंड के फिटकोरिया बूथ पर शाम के चार बजे के बाद भी वोटरों की लंबी लाइन लगी रही. लोगों ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान प्रक्रिया में देरी से नाराजगी
हालांकि, देर होने के कारण कई मतदाताओं में थोड़ी नाराजगी भी दिखी. मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाया. मतदाताओं ने कहा कि बड़ा बूथ होने के कारण और वोटिंग प्रक्रिया सुस्त रहने के कारण लोगों को काफी घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है. अगर मतदानकर्मी तेजी से काम करते तो मतदाताओं को असुविधा नहीं होती. मतदाताओं ने फिटकरिया मतदान केंद्र को 2 बूथों में बांटने की मांग की, ताकि मतदाताओं को लंबे समय तक लाइन में खड़े रहने को विवश नहीं होना पड़े.
वोटरों ने इन मुद्दों पर किया मतदान
इधर, ईटीवी भारत ने कई वोटरों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर उम्मीदवार का चयन करने के लिए वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिस जनप्रतिनिधि के पास क्षेत्र के विकास विजन होगा और जो शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी समस्या को सदन में उठाकर समस्या का समाधान कराएगा उसे ही गांडेय का प्रतिनिधि बनाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election 2024: गांडेय के दो बूथ में गड़बड़ी, बोले डीसी- कर्मियों पर होगी कार्रवाई
Jharkhand Election 2024: गिरिडीह के बूथ पर हंगामा, फर्जी वोट दिलवाने का आरोप