उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस भर्ती: दोबारा परीक्षा को लेकर एसटीएफ ने बनाई खास रणनीति, यूपी-बिहार और मध्यप्रदेश में सर्विलांस बढ़ाया - UP Police Recruitment Exam 2023

यूपी में कई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामलों से फजीहत होने के बाद सरकार की सारी मशीनरी को सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश हैं. ऐसे में दोबारा आयोजित हो रही उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment Exam 2023) को लेकर एसटीएफ ने खास रणनीति तैयार की है.

Re-examination of UP Police Recruitment 2023
Re-examination of UP Police Recruitment 2023 (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 3:50 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए 23 से 31 अगस्त तक होने वाली परीक्षा को लेकर यूपी एसटीएफ इस बार छाछ फूंक फूंक कर पीने वाली कहावत की तर्ज पर सतर्कता बरत रही है. एसटीएफ बीते कुछ वर्षों में पेपर लीक और सॉल्वर गैंग से जुड़े आरोपियों पर नजर गड़ाए है और जमानत पर बाहर वाले आरोपियों का फिजिकल और टेक्निकल सर्विलांस किया जा रहा है.


बता दें, 17 व 18 फरवरी को आयोजित हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने वाले गैंग ने सेंधमारी कर लाखों अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी फेरा दिया था. अब जब भर्ती परीक्षा दोबारा होने जा रही है तो यूपी एसटीएफ सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है. दावा किया जा रहा है कि इस बार किसी भी प्रकार की गलती की गुंजाइश नहीं रखी जाएगी.


यूपी एसटीएफ के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में यूपी में हुई अलग अलग प्रतियोगी और भर्ती परीक्षाओं के दौरान पकड़े गए सॉल्वर गैंग व पेपर लीक से जुड़े अपराधियों में कई ऐसे हैं जो फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. ऐसे आरोपियों की लिस्ट बनाकर उनका इलेक्ट्रॉनिक व फिजिकल सर्विलांस किया जा रहा है. इसके अलावा जेल में बंद आरोपियों से मिलने वालों की लिस्ट खंगाली जा रही है.


यूपी-बिहार-एमपी में STF की नजर :एडिशनल एसपी ने बताया कि लिस्ट में शामिल अपराधियों की दैनिक गतिविधियों, उनके सोशल मीडिया, कॉल डिटेल, उनके आने जाने वाले स्थानों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. हम न सिर्फ उन 67 जिलों पर नजर रख रहे है, जहां भर्ती परीक्षा के एक्जाम सेंटर बनाए गए हैं, बल्कि समूचे यूपी और पड़ोसी राज्य में भी अपनी नजर बनाए हुए हैं.

मास्टरमाइंड राजीव नयन व रवि अत्री के बैकग्राउंड देख एसटीएफ हुई सतर्क

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती व आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने के मामले गिरफ्तार किए गए मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा और रवि अत्री के बैकग्राउंड को खंगालने के बाद यूपी एसटीएफ ने यह सक्रियता बढ़ाई है. दरअसल, राजीव नयन मिश्रा और रवि अत्री ने यह दोनों परीक्षाओं के पेपर पहली बार लीक नहीं करवाए थे. इससे पहले भी वो पेपर लीक कर चुके थे, जेल गए और फिर बाहर आकर नए पेपर लीक करने की जुगत में लग गए थे. राजीव नयन मिश्रा की बात करें तो उसने यूपी टेट का पेपर लीक किया था. जिस मामले में वह कौशांबी में जेल गया था. इसके अलावा दूसरा मास्टरमाइंड रवि अत्री भी जेल जा चुका है. उसने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम और एसबीआई स्टेनो भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करवाया था. वर्ष 2012 में उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

यह भी पढ़ें : पेपर लीक पर चीफ सेक्रेटरी मनोज सिंह का मास्टर प्लान तैयार; बोले- नहीं होने देंगे गड़बड़ी, शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई - UP Chief Secretary Manoj Singh

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक; मास्टरमाइंड गिरफ्तार, रिसॉर्ट में अभ्यर्थियों को रोका, पर्चा देने के साथ रटवाया भी - UP Paper Leak Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details