लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने आगामी विधानसभा उपचुनाव में दो सीटों पर अपने सिंबल पर लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि उन्होंने प्रत्याशी के बीजेपी का होना पर भी सहमति जताई है. संजय निषाद का दावा है कि इस बार उपचुनाव की सभी 10 सीटें एनडीए के खाते में आएंगी. साथ ही हम उपचुनाव के साथ ही 2027 के चुनाव की तैयारी भी कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बुधवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.
संजय निषाद ने मीडिया से कहा कि हम मझवां और कटेहरी सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारने के पक्ष में हैं. बाकी जो फैसला भारतीय जनता पार्टी का होगा उससे इनकार नहीं है. हम अपने सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. आरक्षण कोटे में कोटा दिए जाने पर हो रही राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं. जो पार्टियां सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ऐतराज जता रही हैं वह पार्टियां निर्बलों के उत्थान के बारे में नहीं सोच रही हैं. जब कमजोर लोगों को आरक्षण नहीं मिलेगा. धनाढ्य लोग ही आरक्षण लेते रहेंगे तो फिर भला निर्बल सबल कैसे हो पाएंगे. हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ अडिग हैं.