उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाह मीना शाह दरगाह पर चादर पेश कर शिवपाल यादव ने मांगी अमन चैन की दुआ - Senior SP leader Shivpal Yadav - SENIOR SP LEADER SHIVPAL YADAV

लखनऊ के चौक स्थित शाहमीना शाह दरगाह के उर्स में रोजाना आम लोगों के साथ तमाम सियासी और प्रशासनिक हस्तियां शिरकत कर रही हैं. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Senior SP leader Shivpal Yadav) ने दरगाह पर चादर चढ़ाकर देश-प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी.

शाहमीना शाह दरगाह  में चादर चढ़ाते शिवपाल सिंह यादव.
शाहमीना शाह दरगाह में चादर चढ़ाते शिवपाल सिंह यादव. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 9:30 AM IST

लखनऊ :चौक स्थित शाहमीना शाह दरगाह के उर्स के चौथे दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने दरगाह पर अकीदत की चादर चढ़ाई. दरगाह के सज्जादा नशीन राशिद अली मीनाई ने शिवपाल यादव को दरगाह की चादर दी और दुआ की.

इस मौके पर शिवपाल यादव ने कहा कि हजरत मखदूम शाहमीना शाह की दरगाह पर अक्सर उनका आगमन होता है. दरगाह से हमेशा भाईचारे का संदेश दिया जाता है. हमारे सूफी-संतों ने हमेशा गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा दिया है. यहां सभी धर्म के लोग आते हैं और बाबा से दुआ मांगते हैं. दरगाह के सज्जादा नशीन राशिद मीनाई सभी को साथ लेकर चलते हैं. हमारा देश सर्वधर्म वाला राष्ट्र है. यहां सभी धर्म के लोगों को अपने धार्मिक मान्यताओं के अनुसार काम करने की आजादी है. दरगाह के चारों ओर मौजूद विभिन्न धर्म के लोग इस बात का प्रमाण हैं कि हमारे समाज में एक दूसरे के धर्म के प्रति कितनी आस्था है.



धर्म की अच्छी बातों का प्रचार करना चाहिए :शिवपाल यादव ने कहा कि धार्मिक स्थान पर सच्चे मन के साथ आना चाहिए. सूफी संतों ने हमें मानव सेवा का संदेश दिया उसे आगे बढ़ाना चाहिए. समाज में जो कमजोर वर्ग के लोग हैं उनकी सहायता करनी चाहिए. एक दूसरे की भलाई करने से ही समाज आगे बढ़ता है. ये आवश्यक है कि हम जिस धर्म को मानते हैं उसकी अच्छी बातों का प्रचार करें. सभी धर्म में एकता और मानव सेवा का संदेश दिया गया है.



मेले से लोगों को मिलता है आर्थिक लाभ :सज्जादानशीन राशिद अली मीनाई ने बताया कि यह मखदूम शाहमीना शाह का 562 वां उर्स मनाया जा रहा है. दरगाह पर आम लोगों के साथ बड़ी संख्या में सियासी लोग आते हैं. आज भी यूपी समेत अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में जायरीन आए हैं. दरगाह लोगों की आस्था का केंद्र है. यहां आकर लोग शांति महसूस करते हैं. मेले में विभिन्न प्रकार की सैकड़ों दुकानें लगी हैं. जिससे दुकानदारों को आर्थिक लाभ हो रहा है. मेले में दुकानें लगाने वाले पटरी दुकानदारों और छोटे व्यापारियों को सीधा लाभ पहुंचता है.

यह भी पढ़ें : Dada Mians Urs : चादरपोशी कर जायरीनों ने मांगी मन्नतें, मुल्क की तरक्की के लिए हुई दुआ


यह भी पढ़ें : Religious Event : दादा मियां के 116वें उर्स मुबारक की परचम कुशाई, कव्वालों ने पेश किए सूफियाना कलाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details