लखनऊ :चौक स्थित शाहमीना शाह दरगाह के उर्स के चौथे दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने दरगाह पर अकीदत की चादर चढ़ाई. दरगाह के सज्जादा नशीन राशिद अली मीनाई ने शिवपाल यादव को दरगाह की चादर दी और दुआ की.
इस मौके पर शिवपाल यादव ने कहा कि हजरत मखदूम शाहमीना शाह की दरगाह पर अक्सर उनका आगमन होता है. दरगाह से हमेशा भाईचारे का संदेश दिया जाता है. हमारे सूफी-संतों ने हमेशा गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा दिया है. यहां सभी धर्म के लोग आते हैं और बाबा से दुआ मांगते हैं. दरगाह के सज्जादा नशीन राशिद मीनाई सभी को साथ लेकर चलते हैं. हमारा देश सर्वधर्म वाला राष्ट्र है. यहां सभी धर्म के लोगों को अपने धार्मिक मान्यताओं के अनुसार काम करने की आजादी है. दरगाह के चारों ओर मौजूद विभिन्न धर्म के लोग इस बात का प्रमाण हैं कि हमारे समाज में एक दूसरे के धर्म के प्रति कितनी आस्था है.
धर्म की अच्छी बातों का प्रचार करना चाहिए :शिवपाल यादव ने कहा कि धार्मिक स्थान पर सच्चे मन के साथ आना चाहिए. सूफी संतों ने हमें मानव सेवा का संदेश दिया उसे आगे बढ़ाना चाहिए. समाज में जो कमजोर वर्ग के लोग हैं उनकी सहायता करनी चाहिए. एक दूसरे की भलाई करने से ही समाज आगे बढ़ता है. ये आवश्यक है कि हम जिस धर्म को मानते हैं उसकी अच्छी बातों का प्रचार करें. सभी धर्म में एकता और मानव सेवा का संदेश दिया गया है.