लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 50 वर्ष बाद सोमवार को फुटबॉल का रोमांच देखने को मिलेगी. केडी सिंह बाबू स्टेडियम में देश के सबसे बड़े फुटबॉल क्लब मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच मैच खेला जाएगा. मैच का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. ऐसे में दोपहर 3 से लेकर मैच खत्म होने तक शहर के कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. इसके चलते शहरवासियों को थोड़ी असुविधा हो सकती है.
मैच के दौरान पार्किंग व्यवस्था
-क्लार्क अवध तिराहा/चिरैयाझील तिराहा की तरफ से आने वाली चार पहिया गाड़ियां मोतीमहल तिराहा पर दर्शकों को उतारकर अपने वाहन मोतीमहल लॉन/लक्ष्मण मेला मैदान पार्किग में खड़े कर सकेंगे.
-चिरैयाझील तिराहा की तरफ से आने वाली बसें मोतीमहल तिराहा पर दर्शकों को उतारकर अपनी गाड़ी क्लार्क अवध तिराहा से डालीगंज चौराहा/सुभाष चौराहा होते हुए नदवा बंधा मोड़ से डालीगंज इक्का तांगा चौराहा के बीच स्थित निर्धारित पार्किग में पार्क कर सकेंगे.
-क्लार्क अवध तिराहा/अशोकलाट चौराहा की तरफ से आने वाली बसें/चार पहिया वाहन सुभाष चौराहा पर दर्शकों को उतारकर अपने वाहन सुभाष चौराहा होते हुए नदवा बंधा मोड़ से डालीगंज इक्का तांगा चौराहा के बीच स्थित निर्धारित पार्किग में खड़े कर सकेंगे.
-डीएसओ चौराहा/रॉयल होटल चौराहा की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन दर्शकों को हजरतगंज चौराहा पर उतारकर अपने वाहन रॉयल होटल चौराहा से बर्लिंग्टन चौराहा के मध्य/प्रेरणा केन्द्र पुल/मल्टीलेवल पार्किग हजरतगंज पार्किग में पार्क कर सकेंगे.
-डीएसओ चौराहा/रॉयल होटल चौराहा की तरफ से आने वाली बसें दर्शकों को हजरतगंज चौराहा पर उतारकर प्रेरणा केन्द्र पुल पर स्थित पार्किग में पार्क होंगी. लालबाग चौराहा की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन दर्शक को लालबाग चौराहा पर उतारकर अपने वाहनों को मल्टीलेवल पार्किग नगर निगम लालबाग में पार्क कर सकेंगे.
डायवर्जन व्यवस्था
-डालीगंज पुल चौराहो की तरफ से क्लार्क अवध तिराहा, सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात डालीगंज पुल चौराहा से डालीगंज इक्का तांगा चौराहा, आईटी चौराहा अथवा सिटी स्टेशन, कैसरबाग बस अड्डा, अशोक लाट चौराहा होते हुए जा सकेगा.
-क्लार्क अवध तिराहे से सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात क्लार्क अवध तिराहा से मोतीमहल तिराहा, चिरैयाझील तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा, अवध क्लार्क, अवध तिराहा से मोतीमहल तिराहा, चिरैयाझील तिराहा, बैकुण्ठधाम तिराहा होते हुए जा सकेगा.
-अशोकलाट चौराहे से परिवर्तन/सुभाष चौराहा/हजरतगंज चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं चलेगा. यहां से वाहन कैसरबाग बस अड्डा, स्वास्थ्य भवन तिराहा, सीडीआरआई तिराहा, डालीगंज चौराहा अथवा अशोकलाट चौराहा से बर्लिंग्टन/रॉयल होटल चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
-आईटी चौराहे से सुभाष चौराहा/हजरतगंज चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात निशातगंज अथवा डालीगंज चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.