उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन गेम में लाखों रुपये हारने के बाद पुलिस पर लगाया ठगी का आरोप, ऐसे हुआ गिरफ्तार - fake story of fraud - FAKE STORY OF FRAUD

लखनऊ की सरोजनीनगर पुलिस ने ठगी की एक फेक केस (Fake Story of Fraud) का पर्दाफाश किया है. पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन गेम में रुपये गंवाने के बाद कर्जदारों से बचने के लिए पुलिस पर ठगी का आरोप लगाया था.

आरोपी अरविंद सिंह गौतम.
आरोपी अरविंद सिंह गौतम. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 9:27 AM IST

लखनऊ : बांदा के सिविल लाइंस स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी अरविंद सिंह गौतम से बीते दिनों सरोजनीनगर में वाहन चेकिंग के नाम पर रुपये हड़पने की घटना पुलिस जांच में झूठी निकली है. पुलिस के अनुसार अरविंद ने यह झूठी कहानी उधार ली गई रकम वापस करने से बचने के लिए रची थी. इस मामले में पुलिस ने अरविंद सिंह गौतम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज गिरफ्तार कर लिया है.





बता दे, अरविंद सिंह गौतम ने पुलिस को बताया था कि बीती 20 अगस्त को वह अपनी वैगन आर कार से बांदा से पीजीआई अस्पताल लखनऊ जा रहा था. रात करीब 10:45 बजे सरोजनीनगर में ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन के पास अमित सिंह नामक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों ने चेकिंग के दौरान उसकी वैगन आर कार रोककर तलाशी ली और सब इंस्पेक्टर कार की डिग्गी में रखे साढ़े पांच लाख रुपये निकाल कर थाने में जमा करने की बात कहते हुए वहां से गायब हो गए. बाद में दोनों सिपाही अरविंद को कृष्णानगर के पास छोड़कर फरार हो गए.




मोबाइल लोकेशन से मिली डिटेल :उधर, सरोजनीनगर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो उसमें पता चला कि अरविंद सिंह गौतम 20 अगस्त को लखनऊ आया ही नहीं, बल्कि उसकी लोकेशन बांदा में ही पाई गई. इसके बाद पुलिस ने अरविंद से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया.

पुलिस के अनुसार अरविंद ने बताया कि वह एविएटर गेम खेलता है. जिसमें पिछले तीन महीनों के भीतर करीब 17-18 लाख रुपये हार चुका है.वह अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पत्नी से उधार रुपये लेकर अब तक कई लाख रुपये गेम में हार चुका है. कुछ दिनों पहले भी रिश्ते की बहन गुड़िया से भी तीन लाख रुपये उधार लिया था. अब सभी लोग रुपयों का तगादा कर रहे थे. इन लोगों को रुपये वापस न करने पड़ें, इसी से बचने के लिए झूठी कहानी रची थी. फिलहाल इस मामले में सरोजनीनगर थाने के उप निरीक्षक शिवराज सिंह ने अरविंद सिंह गौतम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : 5 रुपये के पुराने नोट से लगाया 64 लाख का चूना, साइबर अपराधियों का नया खेल, हो जाएं सावधान - Cyber Fraud

यह भी पढ़ें : इंटर पास ठग ने फर्जी CMO बनकर IT इंजीनियर से हड़प लिए 2 लाख; फिर से पैसे वसूलने की थी तैयारी, पकड़ा गया - IT engineer cheated

ABOUT THE AUTHOR

...view details