उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन निगम के प्रभारी जीएम अमरनाथ सहाय बने UPSRTC के पीआरओ, आरबीएल शर्मा को लिंक अधिकारी की जिम्मेदारी - DEPLOYMENT IN UPSRTC

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने जारी किया आदेश.

प्रभारी जीएम अमरनाथ सहाय. पीआरओ UPSRTC
प्रभारी जीएम अमरनाथ सहाय. पीआरओ UPSRTC (Photo Credit ; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 2:01 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक व जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह बीती 31 जनवरी को सेवानिवृत हो गए थे. इसके बाद से परिवहन निगम के प्रवक्ता का पद रिक्त था. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने मुख्यालय पर तैनात क्षेत्रीय प्रबंधक/प्रभारी प्रधान प्रबंधक अमरनाथ सहाय को परिवहन निगम का नया जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त कर दिया. वे उच्च प्रबंधन की तरफ से समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य भी संभालेंगे. प्रधान प्रबंधक प्राविधिक आरबीएल शर्मा को उनका लिंक अधिकारी बनाया गया है.

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि सेवा प्रबंधक/प्रभारी प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) सत्यनारायण को सीएनजी बसों से संबंधित पत्र व्यवहार संबंधी सभी कार्य, फर्मों के पंजीकरण का कार्य, वेंडर डेवलपमेंट के अंतर्गत फर्मों के चयन की कार्रवाई संबंधी सभी कार्य, चेसिस क्रय संबंधित सभी कार्य, चेसिस एवं मेजर असेंबली का वारंटी क्लेम संबंधित सभी कार्य, वार्षिक भौतिक सत्यापन संबंधी सभी कार्य/ शॉर्टेज एवं एक्सेस संबंधी सभी कार्य, वाह्य स्रोत से निर्माण कराए जाने वाली नई बस बॉडी के निर्माण कराए जाने संबंधी सभी कार्य, डीजल टैंक के एक्सप्लोसिव लाइसेंस के नवीनीकरण संबंधी सभी कार्य, टैक्सी/ स्टाफ कार के क्रय संबंधी सभी कार्य, इलेक्ट्रिक बसों के क्रय से संबंधित सभी कार्य, उच्च प्रबंधन की तरफ से दायित्व सौंपा गया है. इसी क्रम में लिंक अधिकारी के रूप में प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) आरबीएल शर्मा को तैनात किया गया है.

प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) आरबीएल शर्मा को निगम कार्यशालाओं का फैक्ट्री एक्ट के अंतर्गत पंजीकरण संबंधी सभी कार्य, निष्प्रयोज्य वाहनों, स्क्रैप, ऑब्लसीट पार्ट्स के प्रस्ताव मांगे जाने, संकलित कर उनकी सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर समिति के समक्ष एजेंडा प्रस्तुत करने और उनके निस्तारण के प्रस्ताव पर समिति/ प्रबंध निदेशक का अनुमोदन प्राप्त करना और नीलामी संबंधित सभी कार्य, तकनीकी शाखा के असेंबली क्वेश्चन के समन्वय संबंधी सभी कार्य, डिपो क्षेत्रीय एवं केंद्रीय कार्यशालाओं के उच्च अधिकारियों के निरीक्षण रिपोर्ट पर समीक्षा और संबंधित से अनुपालन आख्या से संबंधित कार्रवाई संबंधी सभी कार्य, जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 से संबंधित सभी कार्य, एएसआरटीयू से संबंधित सभी कार्य और उच्च प्रबंधन की तरफ से समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : मेरठ में 96 सिटी बसें कंडम, 5 लाख यात्रियों की बढ़ी परेशानी; 400 ड्राइवर-कंडक्टर की नौकरी पर संकट - MEERUT NEWS

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम ने खास तैयारी की, टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी - MAHA KUMBH MELA 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details