लखनऊ:रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों को सामान्य ट्रेनों में चेंज करना शुरू कर दिया है. लखनऊ से कानपुर, अयोध्या और बालामऊ के लिए चलने वाली स्पेशल अनारक्षित ट्रेनों को भी सामान्य कर दिया है. अब इन ट्रेनों का नंबर जीरो के स्थान पर सामान्य नंबर से शुरू होगा. इसका असर यह है कि लखनऊ से कानपुर की मेमू का किराया अब 45 की जगह 20 रुपये हो गया है. ऐसे ही अन्य शहरों के लिए भी चलने वाली मेमू, पैसेंजर, एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को भी सामान्य किया गया है. इससे यात्रियों को किराये में काफी राहत हो जाएगी.
रेलवे प्रशासन ने 1 जनवरी से ट्रेनों की नई समय सारिणी जारी कर दी है. पहले से चल रही कई स्पेशल ट्रेनों को सामान्य ट्रेन भी कर दिया गया है. हालांकि, कोरोना के समय से बंद चल रहीं मेमू ट्रेनों को अभी तक पूरी तरह से बहाल नहीं किया जा सका है. इस बीच रेलवे ने कुछ मेमू ट्रेनों को बहाल तो किया, लेकिन उन्हें स्पेशल अनारक्षित बनाकर चलाया जाता था. इसकी वजह से इनका किराया ज्यादा था.
रेलवे की पॉलिसी के तहत स्पेशल ट्रेनों का बेस फेयर सामान्य ट्रेनों के बेस फेयर से करीब 30 फीसदी ज्यादा होगा. इसकी वजह से अन्य चार्ज और सरचार्ज भी बढ़ जाते हैं. हालांकि स्पेशल ट्रेनों के किराए को लेकर कई तरह के नियम हैं. इसमें सामान्य और अनारक्षित कोच के टिकट को लेकर अलग-अलग नियम हैं. इसमें एक दूरी लिमिट भी तय की जाती है. इसी आधार पर टिकट की दर तय होती है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने करीब 40 स्पेशल ट्रेनों का सामान्य नंबर जारी किया है. 1 जनवरी से हुए इस बदलाव से किराया भी कम हो गया है. अब यात्री कम किराये पर सफर करने लगे हैं.