उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केमिकल-रंग मिलाकर ब्रांडेड पैकेट में बेच रहे नकली चाय पत्ती, STF व FSDA की टीम ने किया गिरोह का पर्दाफाश - LUCKNOW STF AND FSDA ACTION

टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, खतरनाक केमिकल के अलावा तैयार उत्पाद भी बरामद.

टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार.
टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 10:04 AM IST

लखनऊ : एसटीएफ और एफएसडीए (Food Safety and Drug Administration) ने संयुक्त कार्रवाई कर सोमवार को नकली चाय की पत्ती बनाकर ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. यह कार्रवाई मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुलगंज इलाके में की गई. संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली चायपत्ती, खतरनाक केमिकल और तैयार उत्पाद बरामद किए गए. इसके अलावा फैक्ट्री से तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

उप आयुक्त खाद्य सुरक्षा लखनऊ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि माड़ियांव इलाके में खुली चाय की पत्ती को खरीदकर उसमें खतरनाक केमिकल और डाई मिलाकर ब्रांडेड कंपनियों के नकली पैकेट बनाकर उसे बाजार में बेचने वाला गिरोह काफी समय से सक्रिय था. ये गिरोह लखनऊ समेत आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे.

यह भी पढ़ें :आगरा में बड़े ब्रांड का स्टिकर लगाकर बेच रहे थे नकली घी; पांच राज्यों के शहरों में हो रही थी सप्लाई, ऐसे हुआ खुलासा

विजय प्रताप के मुताबिक यह नकली चायपत्ती सिर्फ स्वास्थ्य के लिए ही खतरनाक ही नही, बल्कि इसमें इस्तमाल की जाने वाले कैमिकल से कैंसर जैसी बीमारियों कि भी संभावनाएं रहती है. यूपी एसटीएफ के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम ने बताया कि, इससे पहले भी लखनऊ में 2 बार ऐसी ही नकली और खतरनाक चाय पत्ती बनाकर ब्रांडेड पैकिंग में भर कर बेचा जा रहा था, जिसमे गिरफ्तारी हुई थी. अब एक बार फिर इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने के बाद इस गिरोह की जड़ तक पहुंचने के लिए टीम गठित कर दी गई है.

यह भी पढ़ें :आगरा में 4 राज्यों में ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, असली सोना दिखाकर पकड़ा देते थे नकली

ABOUT THE AUTHOR

...view details