कानपुर : शहर के रेलबाजार थाना क्षेत्र स्थित फेथफुलगंज में कबाड़ का काम करने वाले एक व्यक्ति के घर पर सुबह अचानक विस्फोट हो गया. धमाके से कबाड़ का कारोबार करने वाले मो. रऊफ की मौत हो गई. धमाका इतना तेज था कि आस-पास के घरों के शीशे टूट गए. ब्लास्ट की सूचना फौरन ही रेल बाजार थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची फोर्स ने छानबीन की तो सामने आया कि विस्फोटक पदार्थ से धमाका हुआ है. कमरे में केवल खून और बॉडी के पार्ट बिखरे पड़े थे.
फॉरेन्सिक टीम पहुंची, जांच शुरू : इस मामले को लेकर डीसीपी पूर्वी एसके सिंह भी कई थानों की फोर्स लेकर पहुंचे. आसपास के लोगों ने उन्हें बताया मो. रऊफ कबाड़ का काम करते थे. मंगलवार सुबह ज्यादातर लोग रोजमर्रा के काम में व्यस्त थे. तभी अचानक तेज आवाज के साथ ऐसा लगा जैसे कोई सिलेंडर फटा हो. कई लोग अपने घरों से बाहर आए तो देखा रेल बाज़ार स्थित फेथफुलगंज निवासी मो. रऊफ के घर से धुआं निकल रह था. डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने कहा कि ब्लास्ट कैसे हुआ, इसके लिए फॉरेन्सिक टीम को मौके पर बुला लिया गया है. जांच जारी है.
विस्फोट में घायल हुए थे चार लोग : शहर के बजरिया थाना क्षेत्र स्थित कंघी मोहाल में कुछ माह पहले भी विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में कुल 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने ज़ब इस मामले की जांच की थी तो जांच रिपोर्ट में देशी बम के टुकड़े मिलने की बात सामने आई थी.