उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में किसान पथ पर खाई में पलटी बस, बुजुर्ग महिला की मौत, 12 घायल - Road accident in Lucknow

बहराइच से जा रही थी दिल्ली. हादसे में 12 लोग घायल, मौके पर बचाव कार्य जारी

Etv Bharat
लखनऊ में सड़क हादसा (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 9:30 AM IST

लखनऊ: राजधानी के सुशांत गोल्ड सिटी थाना क्षेत्र में किसान पथ जलसा रिसोर्ट के पास एक बस पलट गई. इस दौरान बस में सवार कई यात्री घायल हो गए. बस बहराइच से दिल्ली जा रही थी. स्थानिय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और दो एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोग भी राहत कार्य में लग गए. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बहराइच से दिल्ली जा रही बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानी पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मी बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने लगे. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के तहसीलदार मोहनलालगंज शशांक नाथ उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए हैं. गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है.

एडीसीपी साउथ राजेश यादव ने दी जानकारी (video credit- Etv Bharat)

इसे भी पढ़े-लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने दंपति को रौंदा, मौत - Road accident in Lucknow

एडीसीपी साउथ राजेश यादव ने बताया, कि बस बहराइच से दिल्ली जा रही थी. बस में 80 लोग सवार थे. बस किसान पथ पर जलसा रिसोर्ट के पहले अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में 10 से 12 लोग घायल है. जिसमें, एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. घायलों को पास के ही गोसाईगंज सीएससी उपचार के लिए भेजा गया है. मौके पर बचाव कार्य के लिए जेसीबी बुलाकर तत्काल गड्ढे से बस निकलवाई जा रही है. बस के ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर मौके से फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़े-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 2 युवकों की मौत, एक ही हालत गंभीर - unnao bike collided divider

ABOUT THE AUTHOR

...view details