उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल

Lucknow police Encounter: बीते हफ्ते किन्नर के साथ हुई चैन स्नेचिंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
लखमऊ में पुलिस की बदमाशों संग मुठभेड़ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 8:06 AM IST

Updated : Nov 3, 2024, 10:33 AM IST

लखनऊ: जिले में शनिवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच तालकटोरा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले. लेकिन, पुलिस ने कांबिंग करके उनको भी गिरफ्तार कर लिया. इस दैरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कई थानों में मुकदमा दर्ज हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

किन्नर के साथ कि थी चैन स्नेचिंग:बदमाश सूरज गौतम, शिवम कुमार, गोविंद कुमार बीते सोमवार को किन्नर के साथ चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देकर भाग निकले थे. इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज की गई थी. शनिवार की रात किन्नर के साथ हुई चैन स्नेचिंग में फरार चल रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने कांबिंग करके भाग रहे दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशो के कब्जे से चैन स्नैचिंग से संबंधित दो चैन के टुकड़े और एक गला हुआ टुकड़ा बरामद हुआ. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (HF DELUX) भी बरामद की गई है.

इसे भी पढ़े-यूपी के कई शहरों में बिना नंबर की बाइक से लोगों को लूटने वाले 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक देर रात ताल कटोरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पाल तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान 02 मोटर साईकिलों पर सवार तीन संदिग्ध अभियुक्त साईकिल वापस मोड़कर भागे. पुलिस ने उनका पीछा किया. उनमें से एक बदमाश मोटर साईकिल से फिसलकर गिर गया. गिरने के बाद, उसने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश सूरज (26) के पैर में लगी.

एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, देर रात पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. 2 बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया है. तीनों बदमाश किन्नर के साथ हुए चैन स्नैचिंग के अपराधी थे. तीनों आरोपी थाना तालकटोरा से वांछित चल रहे थे. बदमाश सूरज की पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ के बाद दो बदमाश भाग रहे थे, जिन्हें पुलिस की दूसरी टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया. दोनों आरोपी शिवम, गोविंद के ऊपर भी पहले से कई मुकदमे दर्ज है.

यह भी पढ़े-पुलिस की 'चूहे' से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

Last Updated : Nov 3, 2024, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details