उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुद को LDA का जेई बताकर कर रहा था ठगी, फ्लैट अलॉटमेंट के नाम पर लगाया कई लोगों को चूना - lucknow crime news

लखनऊ पुलिस ने ठग काजी सैफ को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी और उसका साथी लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर फरार हो जाते थे. फिलहाल पुलिस आरोपी के ससुर और साली की तलाश में लगी हुई है.

Lucknow police arrested a member of thug gang in uttar pradesh
प्राधिकरण का जेई बताकर कर रहा था ठगी, गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 7:30 PM IST

लखनऊ: राजधानी पुलिस ने गुरुवार को साली और ससुर के साथ मिलकर लोगों से रुपये ठगने वाले एक ठग को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ठग काजी सैफ खुद को लखनऊ विकास प्राधिकरण का जेई बताता था. वह मकान आवंटित करवाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करता था. इसके बाद फरार हो जाता था. पुलिस आरोपी के ससुर और साली की तलाश कर रही है.

इसको लेकर गाजीपुर इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि थाने में दो पीड़ितों ने उनके साथ हुई जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके मद्देनजर जानकीपुरम गार्डन गुरुनानक लान के पास से काजी सैफ रहमान को गिरफ्तार किया गया. बीते दिनों सैफ काजी ने अपनी साली अनम और ससुर मुश्ताक के साथ मिलकर इंदिरानगर निवासी ऋषभ को एलडीए का मकान आवंटित करवाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी की थी.

ऋषभ ने दो अप्रैल को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. आरोपी सैफ काजी ने ऋषभ से पैसे लिये और उसे फर्जी आवास आवंटन पत्र भी थमा दिया था. उसने अयोध्या के अविनाश जायसवाल को भी इसी तरह चूना लगाया था. वहीं, आरोपी ने सैफ काजी ने पुलिस को बताया कि वह एक फाइनेंस कंपनी में लोन रिकवरी एजेंट है. उसके साथ उसकी साली अनम और ससुर मुश्ताक शामिल है.

उसने बताया कि ठगने की पूरी प्लानिंग रियल एस्टेट कंपनी में काम करने वाला उसका ससुर मुश्ताक करता था. वह ठगी करने के लोगों का पता लगाता था. उसकी साली अनम डील करती थी. जब लोगों को इन पर भरोसा हो जाता था, तो सैफ को लखनऊ विकास प्राधिकरण का जेई बताकर पेश किया जाता था.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में नशेड़ी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, बेटे ने बताई हत्यारोपी पिता की करतूत - Murder In Lucknow

ये भी पढ़ें: गांजा तस्करी संग प्रेमी युगल को ब्लैकमेल करने का धंधा, चुपके से वीडियो बना मांगते थे पैसे; फर्जी पुलिस बनकर डराते थे - Lucknow Crime News


ABOUT THE AUTHOR

...view details