उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

ETV Bharat / state

लखनऊ में मकान से टकराई स्कूल वैन, कई बच्चे घायल, ग्रामीण बोले- वाहन की स्पीड ज्यादा थी, चालक की लापरवाही से हुआ हादसा - Lucknow School van accident

चालक की लापरवाही के कारण बच्चों से भरी स्कूल वैन मकान से टकरा गई. हादसे में कई बच्चे घायल हो गए. उनमें चीख-पुकार मची रही. ग्रामीणों ने मुश्किल से उन्हें संभाला और परिजनों को हादसे की जानकारी दी.

लखनऊ में स्कूल वैन हादसे की शिकार हो गई.
लखनऊ में स्कूल वैन हादसे की शिकार हो गई. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ :पारा क्षेत्र के मुजफ्फरखेड़ा गांव के पास एक स्कूल वैन मकान से टकरा गई. वैन सेंट मैरी पब्लिक स्कूल की थी. हादसे में कई बच्चे घायल हो गए, उनमें चीख-पुकार मची रही. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोगों ने बच्चों को वाहन से किसी तरह बाहर निकाला. इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी. कुछ ही देर में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. वे बच्चों को साथ ले गए. घटना में कुछ बच्चों को गंभीर चोट भी आई है. घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्कूल वैन हादसे की शिकार हो गई. (Video Credit; ETV Bharat)

मंगलवार की सुबह सेंट मैरी पब्लिक स्कूल की एक वैन बच्चों को लेकर जा रही थी. इस दौरान पारा क्षेत्र के मुजफ्फरखेड़ा गांव के पास वैन बेकाबू हो गई. इसके बाद सड़क के किनारे एक मकान से जाकर टकरा गई. इससे वैन में मौजूद बच्चों में चीख-पुकार मच गई. कई बच्चे घायल हो गए. कुछ ही देर में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. उन्होंने वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला.

हादसे से बच्चे सहमे हुए थे.वे लगातार रोये जा रहे थे. ग्रामीणों ने उन्हें संभाला. इसके बाद परिजनों को हादसे की जानकारी दी. कुछ ही देर में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. वे बच्चों को साथ लेकर चले गए. वहीं घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक हादसा वैन चालक की लापरवाही के कारण हुआ. चालक गांव की गलियों में भी बहुत स्पीड से वैन चला रहा था.

यह भी पढ़ें :यूपी में 24 घंटे में दूसरा एनकाउंटर; RPF जवानों के हत्यारोपी एक लाख के इनामी बदमाश को STF ने किया ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details