लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन समिति की उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण बैठक बुधवार शाम होगी. इस समिति के महत्वपूर्ण सदस्य उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सुबह 9:30 बजे तक इस बैठक को लेकर अनभिज्ञ हैं. जबकि मीडिया से लेकर भारतीय जनता पार्टी के अधिकांश पदाधिकारियों को इस बैठक की जानकारी है. ईटीवी भारत ने बुधवार सुबह ब्रजेश पाठक से सवाल किया तो उन्होंने बैठक को लेकर अपनी अनिभिज्ञता जाहिर की. वे बैठक को लेकर पूरी तरह से अनजान नजर आए.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि उनको किसी बैठक की जानकारी नहीं है. कौन सी बैठक होनी है. बाद में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन कह दिया. बोले कि इस तरह के कार्यकर्ता सम्मेलन तो आए दिन होते रहते हैं. फिर भी उनको इस बात की जानकारी नहीं थी कि बैठक बहुत बड़ी है. मंत्री परिषद विस्तार को लेकर उन्होंने जरूर बात की और कहा कि उत्तर प्रदेश में मंत्रिपरिषद का विस्तार प्रदेश के विकास में सहयोग करेगा. उत्तर प्रदेश की बची हुई सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी टिकट कब घोषित करेगी इस सवाल के जवाब में ब्रजेश पाठक ने कहा कि बहुत जल्द ही टिकट घोषित हो जाएंगे.
भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की अहम बैठक के महत्वपूर्ण तथ्य