हाथरस: बारिश रुके कई दिन हो चुके हैं लेकिन यूपी के हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ क्षेत्र में अभी भी हालत बाढ़ जैसे ही बने हुए हैं. यहां लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है. खेत भी पानी से लबालब हैं. इसको लेकर ग्रामीणों ने जलेसर रोड पर गांव भेंकुरी में जाम लगा दिया. इस दौरान ग्रामीणों की वहां पहुंचे सीओ से तीखी झड़प भी हुई.
बता दें कि एटा जिले के गांव जमालपुर के पास रोक लगा दी गई है, जिस वजह से पानी रुका हुआ है. इसी को लेकर ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि पानी बहुत ही धीरे-धीरे उतर रहा है. उस रोक को खुलवा दिया जाए तो उन्हें जलभराव से मुक्ति मिल जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है.
प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने भी पहुंचकर समझाने की कोशिश की लेकिन, ग्रामीण नहीं हटे. मौके पर सीओ श्यामवीर सिंह भी पहुंचे, जिनसे ग्रामीणों की नोकझोंक हुई. सीओ श्यामवीर सिंह ने बताया कि करीब 1 घंटे वहां जाम लग रहा. ग्रामीणों का आरोप था कि एटा की तरफ नाले में पानी नहीं जा रहा है, जिस वजह से जलभराव हो रहा है.
सीओ ने बताया कि जलकुंभी नाले में है. नाले की सफाई नहीं हुई है. एटा के लोगों का आरोप है कि हाथरस जिले के लोग नाले को काटना चाहते हैं, जबकि हाथरस के लोगों का कहना है कि वह इस नाले की नीचे से सफाई करना चाहते हैं. अपने साथ हुई नोकझोंक पर उन्होंने कहा कि जब लोगों के मन की नहीं होती है तो थोड़ी बहुत नोकझोंक हो ही जाती है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में बाढ़ का कहर; कानपुर में गंगा ने फिर दिखाया रोद्र रूप, खोलने पड़े बैराज के 30 गेट, 4 गांव डूबे