लखनऊ : चौक थाना क्षेत्र के राजा बाजार चौराहे के पास बने तीन मंजिला मकान में आग लग गई. मकान में एक परिवार के 12 से 15 लोग मौजूद थे. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी और चौक थाना प्रभारी मौजूद दमकल की दो गाड़ियां ने आग पर काबू पाया. दमकलकर्मियों ने घर में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया है. आग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें बलरामपुर अस्पताल भेजा गया. आग लगने से ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी कार व बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई है.
एफएसओ चौक पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार लगभग 6.50 पर चौक फायर स्टेशन पर विजय कुमार द्वारा सूचना दी गई कि राजा बाजार थाना चौक में एक मकान में आग लगी है. जिसमें कई लोग फंसे हुए हैं. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मेरे द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी को घटना की जानकारी देते हुए दो फायर की गाड़ियों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुआ. घटना की भयानकता को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. घटनास्थल पर धुआं बिल्डिंग में चारों ओर फैल गया था. बिल्डिंग में फंसे हुए लोग चीख पुकार कर रहे थे. हमारी टीम पहले तल की खिड़कियां दरवाजा तोड़कर पहले मंजिल पर दाखिल हुई और धुएं को निकालने के लिए अन्य फ्लोर के भी खिड़की दरवाजों को खोला गया और हमारे फायरमैन तथा उनके साथ में मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में हम लोग छत पर सभी लोगों को सकुशल निकालने के लिए पहुंचे. इस आग में दो व्यक्ति अनिल कुमार और अरविंद कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.