उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के राजा बाजार चौराहे के पास बने तीन मंजिला मकान में लगी आग

लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र के राजा बाजार चौराहे के पास बने तीन मंजिला मकान में शनिवार को आग लग गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने आग बुझाई और फंसे लोगों को बाहर निकाला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 11:09 PM IST

लखनऊ : चौक थाना क्षेत्र के राजा बाजार चौराहे के पास बने तीन मंजिला मकान में आग लग गई. मकान में एक परिवार के 12 से 15 लोग मौजूद थे. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी और चौक थाना प्रभारी मौजूद दमकल की दो गाड़ियां ने आग पर काबू पाया. दमकलकर्मियों ने घर में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया है. आग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें बलरामपुर अस्पताल भेजा गया. आग लगने से ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी कार व बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई है.

एफएसओ चौक पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार लगभग 6.50 पर चौक फायर स्टेशन पर विजय कुमार द्वारा सूचना दी गई कि राजा बाजार थाना चौक में एक मकान में आग लगी है. जिसमें कई लोग फंसे हुए हैं. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मेरे द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी को घटना की जानकारी देते हुए दो फायर की गाड़ियों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुआ. घटना की भयानकता को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. घटनास्थल पर धुआं बिल्डिंग में चारों ओर फैल गया था. बिल्डिंग में फंसे हुए लोग चीख पुकार कर रहे थे. हमारी टीम पहले तल की खिड़कियां दरवाजा तोड़कर पहले मंजिल पर दाखिल हुई और धुएं को निकालने के लिए अन्य फ्लोर के भी खिड़की दरवाजों को खोला गया और हमारे फायरमैन तथा उनके साथ में मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में हम लोग छत पर सभी लोगों को सकुशल निकालने के लिए पहुंचे. इस आग में दो व्यक्ति अनिल कुमार और अरविंद कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिठाई की दुकान में लगी आग, कारीगर झुलसा : बाजारखाला स्थित आरके स्वीट हाउस में शनिवार शाम को आग लग गई. आग की चपेट में आकर एक कारीगर झुलस गया. चीख पुकार व आग की लपट देख हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची एक दमकल ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. रामखेलावन का आरके स्वीट हाउस नाम से बाजारखाला के टिकैटगंज में मिठाई की दुकान है. शनिवार शाम को कारीगर अजय कुमार (35) दुाकन में समोसा बना रहे थे. अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. कुछ ही देर में आग पूरी दुकान में फैल गई. आग की चपेट में आकर अजय का हाथ और चेहरा झुलस गया. किसी तरह चीख पुकार मचाते हुए वह बाहर भागा. आग देख अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग बढ़ती देख पुलिस और दमकल को फोन किया. कुछ ही देर में चौक फायर स्टेशन से एक दमकल मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया. एफएसओ के मुताबिक समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. एलपीजी सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. आग की चपेट में आकर अजय मामूली रूप से झुलस गए. उन्हें सिविल अस्पताल भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : बिजली विभाग के कर्मचारी की हीटर पर गिरने से मौत, हाथ तापने के दौरान आई थी झपकी
बेटे ने पहले मां पर किया चाकू से हमला फिर घर के सिलेंडर में लगा दी आग, ब्लास्ट में बहन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details