लखनऊ :राजधानी में पशु क्रूरता की तस्वीर सामने आई है. यहां एक अमीरजादे ने स्ट्रीट डॉग को लोहे की रॉड से इस कदर पीटा कि उसके पैर में कई फ्रैक्चर हो गए. क्रूरता का वीडियो सामने आने पर सांसद मेनिका गांधी के हस्तक्षेप के बाद गाजीपुर थाने में आरोपी युवक और उसकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
पशु प्रेमी विजय उपाध्याय के मुताबिक, इंदिरानगर सेक्टर-बी के रहने वाले अभय शुक्ला ने 14 फरवरी की रात अपने घर के पास एक स्ट्रीट डॉग पर हमला कर दिया. इस हमले में उसकी पत्नी ने भी साथ दिया. हमले से डॉग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जांच के बाद डाॅक्टरों ने बताया कि डॉगी का एक पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया है. शिकायतकर्ता विजय उपाध्याय की तहरीर पर सांसद मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद गाजीपुर थाने में गाजीपुर थाने में IPC की धारा 429, 506 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
पशु क्रूरता की घटना CCTV में कैद :लखनऊ में स्ट्रीट डॉग के साथ हुई क्रूरता की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी अपने हाथ में एक रॉड लेकर घूमता रहा है. वीडियो में एक काली कार भी नजर आ रही है. जिसके पास दो महिलाएं खड़ी हुईं नजर आ रही हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि घटना के दौरान आरोपियों के ऐसा करने से मना भी किया गया, लेकिन वह नहीं मानें. गाजीपुर थाना प्रभारी के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.