लखनऊ: नगर निगम ने गृहकर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. सभी जोनों में 47 बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रतिष्ठान और कार्यालय सील कर दिए गए. सुल्तानपुर रोड स्थित सरोज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट भी सील करा दिया गया.
इस संस्थान में मौजूद शिक्षकों और छात्रों को बाहर निकालकर कार्रवाई की गई. जिस हिस्से में परीक्षा चल रही थी, उसे छोड़ कर अन्य तीन गेट को सील करा दिया गया. सरोज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट पर एक करोड़ 42 लाख 35 हजार रुपये हाउस टैक्स बकाया है.
सरोज इंस्टीट्यूट सील करने पर हंगामा भी हुआ. इंस्टीट्यट पर नगर निगम का करीब 1.42 करोड़ रुपये बाकी है. जोन चार के जोनल अधिकारी संजय यादव, टैक्स इंस्पेक्टर इमरान खान दल बल के साथ पहुंचे. अधिकारियों ने परिसर में पहुंचने के बाद एनाउंसमेंट शुरू कर दिया.
सभी छात्रों, शिक्षकों को परिसर खाली करने कहा. अधिकारियों ने एनाउंसमेंट किया कि इस पर एक करोड़ 42 लाख से अधिक का टैक्स बकाया है. इसके चलते इसे सील किया जा रहा है. इस पर शिक्षक और छात्रों ने परिसर से निकलकर अधिकारियों को घेर लिया.
शिक्षकों और प्रबंधन ने परिसर में परीक्षा चलने की जानकारी दी तो नगर निगम ने परीक्षा वाला हिस्सा छोड़ दिया. बाकी तीन गेट और गलियारे सील कर दिए. टैक्स इंस्पेक्टर इमरान खान ने बताया कि शिक्षकों ने विरोध करते हुए टीम को घेर लिया. उन्होंने कहा कि पूरा पैसा जमा करने पर ही इसे खोला जाएगा.