उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रगति भारत महोत्सव की शुरुआत; ओडीओपी उत्पादों की लगेगी प्रदर्शनी, ऊंट-हाथी की सवारी का मिलेगा मौका - PRAGATI BHARAT MAHOTSAV 2024

LUCKNOW CULTURAL ACTIVITIES : कांशीराम स्मृति उपवन सांस्कृतिक स्थल में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पत्नी के साथ महोत्सव का उद्घाटन किया.

लखनऊ में महोत्सव 2024 का आगाज.
लखनऊ में महोत्सव 2024 का आगाज. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2024, 7:07 AM IST

लखनऊ : आशियाना इलाके के बंगला बाजार में स्थित काशीराम स्मृति उपवन सांस्कृतिक स्थल में प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट की ओर से लगने वाले 12 दिवसीय भारत समृद्ध भारत के थीम पर आधारित प्रगति भारत महोत्सव 2024 का शुभारंभ गुरुवार की शाम को मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया. इस मौके पर उनकी पत्नी नम्रता पाठक ने भी दीप प्रज्ज्वलित किया. महोत्सव के आयोजक व ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने मुख्य अतिथि को तुलसी का पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

नम्रता पाठक ने कहा प्रगति भारत महोत्सव वास्तव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार कर रहा है. ओडीओपी के तहत इस महोत्सव में छोटे-छोटे गांव कस्बों के तमाम उत्पाद महोत्सव में लगाए गए हैं. हर हाथ को कार्य मिले यही प्रधानमंत्री मोदी का सपना है. जिसे वास्तव में संस्था के अध्यक्ष द्वारा संपन्न कराया जा रहा है. संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि संस्था का उद्देश्य लोक संस्कृति एवं लोक कला को तथा पर्यावरण को संरक्षित रखना ही हमारे जीवन का लक्ष्य है.

इस अवसर पर पर्यावरण को लेकर पूरे समाज को साइकिल से यात्रा करके उत्साहित करने वाले कृष्णानंद राय को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. संस्था के उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने बताया कि प्रगति भारत महोत्सव 2024 में निशुल्क उपचार हेतु योग्य डॉक्टरों द्वारा कैंप लगाया गया है, जिसका सभी लोग लाभ ले सकते हैं. यह महोत्सव 4 नवंबर तक चलेगा.

महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत रिदम डांस फैक्ट्री के डायरेक्टर सागर शन के नेतृत्व में गणेश वंदना से हुई. जिसके बाद तथा घूमर डांस, सेमी क्लासिकल डांस व हरियाणवी डांस की प्रस्तुति दी गई. नृत्य मंथन स्कूल ऑफ डांस फाउंडर अंकित बाजपेई के नेतृत्व में, बजे अयोध्या में बधाई, चल तेरे इश्क में प्रस्तुत किया गया. साक्षी अनम अर्पित कश्वी साक्षी आराध्या व आयत ने भी प्रस्तुतियां दीं. इसके अलावा ऊंट-हाथी का सवारी का मौका भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ महोत्सव का आयोजन एक बार फिर टला, जानिए अब कब तय हो सकती है तारीख

यह भी पढ़ें : Lucknow Festival में एक बार फिर से नवाबों के शहर की विरासत से रुबरू होंगे लोग, जानिए इस बार क्या है खास तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details