लखनऊ : आशियाना इलाके के बंगला बाजार में स्थित काशीराम स्मृति उपवन सांस्कृतिक स्थल में प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट की ओर से लगने वाले 12 दिवसीय भारत समृद्ध भारत के थीम पर आधारित प्रगति भारत महोत्सव 2024 का शुभारंभ गुरुवार की शाम को मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया. इस मौके पर उनकी पत्नी नम्रता पाठक ने भी दीप प्रज्ज्वलित किया. महोत्सव के आयोजक व ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने मुख्य अतिथि को तुलसी का पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
नम्रता पाठक ने कहा प्रगति भारत महोत्सव वास्तव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार कर रहा है. ओडीओपी के तहत इस महोत्सव में छोटे-छोटे गांव कस्बों के तमाम उत्पाद महोत्सव में लगाए गए हैं. हर हाथ को कार्य मिले यही प्रधानमंत्री मोदी का सपना है. जिसे वास्तव में संस्था के अध्यक्ष द्वारा संपन्न कराया जा रहा है. संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि संस्था का उद्देश्य लोक संस्कृति एवं लोक कला को तथा पर्यावरण को संरक्षित रखना ही हमारे जीवन का लक्ष्य है.
इस अवसर पर पर्यावरण को लेकर पूरे समाज को साइकिल से यात्रा करके उत्साहित करने वाले कृष्णानंद राय को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. संस्था के उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने बताया कि प्रगति भारत महोत्सव 2024 में निशुल्क उपचार हेतु योग्य डॉक्टरों द्वारा कैंप लगाया गया है, जिसका सभी लोग लाभ ले सकते हैं. यह महोत्सव 4 नवंबर तक चलेगा.