महराजगंज : ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह मस्जिद में छिपे तेंदुए को पकड़ लिया. रस्सी और कपड़े से उसे बांध दिया. काबू करने के प्रयास उसका गला दबाए रखा. इससे तेंदुए की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल की. वन विभाग अब ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है.
मामला कोल्हुई थाना क्षेत्र के मझौली गांव का है. डीएफओ निरंजन सुर्वे ने बताया कि शनिवार की सुबह घने कोहरे के चलते जंगल से भटक कर एक तेंदुआ गांव के पास पहुंच गया. उसने कुछ ग्रामीणों पर हमला करने का प्रयास किया. इसके बाद ठंड की वजह से एक मस्जिद में जाकर छिप गया.
कुछ ही देर में मस्जिद के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने तेंदुए को घेर लिया. इसके बाद उसे दबोच लिया. रस्सी और कपड़े के सहारे उसे बांध दिया. तेंदुए पर काबू पाने के प्रयास में कुछ ग्रामीणों ने देर तक उसका गला दबाए रखा. इससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
डीएफओ ने बताया कि सुबह 6:30 के करीब लक्ष्मीपुर के रेंजर के द्वारा सूचना मिली कि ग्रामीणों ने एक तेंदुए को पकड़ा है. ग्रामीणों की सूचना पर जब वन विभाग की टीम गांव में पहुंची तो तेंदुआ मरा पड़ा था. अब इस पूरे प्रकरण में आरोपी ग्रामीणों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों की लापरवाही के कारण ही तेंदुए की जान गई.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में घूम रहा बाघ; जंगल से निकल कर मजार के करीब पहुंचा, बुजुर्ग ने कमरे में भागकर बचाई जान