लखनऊ: काकोरी के एक मदरसा में टीचर ने कक्षा-2 की छात्रा को चैप्टर याद नहीं होने पर कड़ी सजा दी. टीचर ने 12 साल की बच्ची के पहले कपड़े उतारे फिर उसे बेरहमी से पीटा. इसके बाद उसके बाल पकड़कर सिर सीट पर लड़ा दिया. इससे बच्ची बेहोश हो गई. बच्ची के बेहोश होने पर मदरसे के अन्य स्टाफ ने परिजनों को फोन करके जानकारी दी. मदरसा पहुंचे परिजन छात्रा को अस्पताल ले गए. पिता ने आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.
पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी 12 साल की एक बेटी है, वह काकोरी के दारुल फारुकी मदरसा में कक्षा 2 की छात्रा है. बेटी मारिया मदरसा में पढ़ने गई थी. शिक्षक अब्दुल कारी ने बेटी से एक चैप्टर के बारे में पूछा. बेटी को वह याद नहीं था. इससे नाराज होकर अब्दुल कारी ने बेटी के कपड़े उतार कर उसकी पिटाई कर दी. पीटने के बाद अब्दुल करीम ने बेटी का कर सीट में लड़ा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई.