लखनऊ :भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में मैनफेस्ट वर्चस्व 2024-25 का शुभारंभ किया गया. आईआईएम में तीन दिनों (नौ फरवरी) तक उत्सव कार्यक्रम चलेगा. छात्र मामलों और प्लेसमेंट की अध्यक्ष प्रो. प्रियंका शर्मा, सीआरआईएसआईएल लिमिटेड के मुख्य संचालन अधिकारी गुरप्रीत छतवाल ने कार्यक्रम का आरंभ किया.
इस अवसर पर प्रो. प्रियंका शर्मा ने कहा कि यह लखनऊ की भावना है. प्रतिस्पर्धा में भी हम अपनी संस्कृति और सौम्यता को अपने दिल और शैली में समेटे रहते हैं. यहां परंपरा और युवा भावना एक अद्भुत संयोजन में मिलती है. छतवाल ने आईआईएम की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत जरूरी है, लेकिन कड़ी मेहनत और स्मार्ट सोच का संयोजन ही सफलता की कुंजी है.
अगले सत्र में शिवम शाही, ब्लू टोकाई कॉफी रोस्टर्स के सह-संस्थापक और मुख्य संचालन अधिकारी ने व्यापार, नवाचार और नेतृत्व पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा पर विचार करते हुए मैं सिर्फ एक कॉफी ब्रांड बनाने के लिए नहीं निकला था, मैं भारत में कॉफी के अनुभव को बदलने के लिए निकला था. पहले दिन में कुल 11 आयोजन किया गया. प्रमुख आयोजनों में स्टेयरवे टू हेल संगीत प्रतियोगिता जहां बैंड्स अपनी श्रेष्ठता के लिए मुकाबला किया. इज़हार एक रोचक मोनो-एक्ट प्रतियोगिता; और वाइब्स, हाई-एनेर्जी फ्रीस्टाइल डांस प्रतियोगिता शामिल थे.
छात्रों ने पेश किया कार्यक्रम. (Video Credit ; ETV Bharat) इसके बाद आईआईएम परिसर छात्रों ने जमकर धमाल मचाया. बॉलीवुड के गीतों पर ठुमकों के साथ अपनी गायन की और अदाकारी का जादू पूरे कैंपस में बिखेरा. इसमें पहले दिन बैंड परफॉर्मेंस पाइनएप्पल एक्सप्रेस की लाइव प्रस्तुति में रॉक, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोग्रेसिव और कर्नाटक संगीत के मिश्रण पर आधारित प्रस्तुतियों में हर किसी को थिरकने ने पर मजबूर कर दिया. वही आईआईएम के अपने बैंड 3.4 ने भी जमकर समा बंधा. वहीं देश के विभिन्न संस्थाओं से आए 500 से अधिक प्रतियोगियों में हिस्सा लिया. स्टेयरवे टू हेल प्रतियोगिता में अलग-अलग कॉलेज के रॉक बैंड की प्रतियोगिता हुई. वही मोनो एक्ट प्रतियोगिता में अपने अभिनय का जादू छात्रों ने बिखेरा हालांकि छात्रों के बीच सबसे लोकप्रिय डांस प्रतियोगिता रही. पहले दिन प्रतियोगिता की थी फ्री स्टाइल रखी गई थी जिसमें हिप हॉप से लेकर क्लासिकल और वेस्टर्न डांस पर प्रतिभागियों ने अपने प्रस्तुतिया दी.
यह भी पढ़ें : IIM लखनऊ का 38वां दीक्षांत समारोह, 785 स्टूडेंट्स को मिली उपाधि - 38th convocation of IIM Lucknow
यह भी पढ़ें : आईआईएम लखनऊ ने जारी किया कैट 2024 का परिणाम, लखनऊ के शोभित समेत यूपी के 14 मेधावियों ने रोशन किया नाम - IIM Lucknow