लखनऊ : दीपावली पर भरपूर बिजली मिले इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 नवंबर तक बिजली कटौती न करने के आदेश दिए हैं. बिजली गुल न हो इसको लेकर बिजली विभाग ने भी तैयारी पूरी की है, लेकिन अगर किसी कारणवश किसी क्षेत्र में बिजली गुल हो जाती है तो इसके लिए भी लखनऊ में चार कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. इसके अलावा सभी उपकेंद्रों पर स्पेशल गैंग के साथ एक मोबाइल वैन भी तैनात की गई है. उपभोक्ता बिजली संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर 1912 डायल कर जानकारी दे सकते हैं. इसके बाद कंट्रोल रूम से आधे घंटे के भीतर तत्काल समस्या दूर कराई जाएगी.
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारोत ने बताया कि लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है. लिहाजा, यहां पर बिजली की मांग अन्य शहरों की तुलना में दीपावली पर बहुत ज्यादा हो जाती है. इसलिए अधिकारियों को सजगता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में लेसा की तरफ से 24 घंटे बिजली आपूर्ति मुहैया करने के लिए चारों जोन में एक-एक कंट्रोल रूम स्थापित कराया जा रहा है. चारों मुख्य अभियंताओं की छुट्टी निरस्त कर दी गई है. सभी अफसरों की आठ-आठ घंटे की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है. अगर कहीं पर भी कोई व्यवधान उत्पन्न होता है तो उपभोक्ता 1912 पर शिकायत करेगा और आधे घंटे में विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान कर बिजली आपूर्ति बहाल करेगी.
उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने बिजली विभाग के अफसरों को आदेश दिया है कि 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहें. दीपावली पर किसी भी तरह की किसी क्षेत्र में फाल्ट आए तो इसे बहुत कम समय में दुरुस्त कराएं. उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलनी चाहिए. दीपावली पर हर घर में रोशनी रहे इसके लिए अधिकारी और कर्मचारी सक्रियता बरतें.