मेरठ: यूपी के मेरठ एसएसपी ऑफिस में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ कार्रवाई के लिए आई महिला ने आत्मदाह की कोशिश की. गनीमत रही की पास खड़ी महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से उसके हाथ से केन की बोतल छीनकर पीड़ित महिला की जान बचाई. महिला जिले के थाना लोहियानगर की निवासी बताई जा रही है.
दरअसल पीड़ित महिला शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंची ओर अपना प्राथना पत्र सौंपा. उसके बाद महिला कार्यालय से बाहर निकल कर आत्मदाह का प्रयास किया. महिला का आरोप है कि उसके पड़ोस में गौरव ओर उसकी पत्नी पूजा दोनों उसकी मां के घर के बाहर कूड़ा डालती है. विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट ओर उसके साथ अभद्र टिप्पणी करती है.
जब पीड़ित महिला ने गंदगी फैलाने का विरोध किया और इसकी शिकायत थाना लोहियानगर पुलिस से की जिसके बाद पड़ोसियों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी और महिला के कपड़े भी फाड़ डाले. महिला की शिकायत पर कार्रवाई ना होने के बाद पीड़ित महिला अधिकारियों के चक्कर काट रही थी और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी.
पीड़िता का आरोप है कि लोहियानगर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है. महिला का आरोप है कि बार बार सिर्फ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर थाने से लौटा दिया जाता है. पीड़िता इसकी शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची तो एसपी सिटी आयुष विक्रम से पीड़िता ने शिकायत की जिसके बाद वह एसएसपी कार्यालय के बाहर निकल कर आत्मदाह करने का प्रयास करने लगी. किसी तरह वहां मौके पर खड़ी एलआईयू की महिला कर्मचारी ने महिला को रोका. जिसके बाद सिविल लाइन थाने की पुलिस महिला को थाने ले गई.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि महिला की शिकायत सुनी गई थी महिला को आश्वासन भी दिया गया है. मामूली विवाद के चलते महिला की पड़ोसियों से कहासुनी हो गई थी. थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिये जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें : बहराइच हिंसा के एक आरोपी ने आत्मदाह का किया प्रयास, गंभीर हालत में लखनऊ में भर्ती