लखनऊ : ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में दंपती की आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला महिला की बीमारी का बताया जा रहा है. महिला का कई वर्षों से इलाज चल रहा था. जिससे वह अवसाद में थी. बीमारी से ऊब कर उसने कीटनाशक खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. इसके बाद घबराए पत्नी ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
बताया गया कि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज निवासी मोनिका (47) ने गुरुवार रात कीटनाशक घोल कर पी लिया था. पति अमित आर्या जब घर पहुंचा तो पत्नी की हालत देखकर आपा खो बैठा और उसने भी वहीं पड़ा कीटनाशक खा लिया. कीटनाशक का असर न होने पर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करके फांसी लगा ली. शुक्रवार सुबह अमित के साले घर पहुंचे तो दरवाजा बंद मिला. आवाज देने के बाद जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने खिड़की से झांककर अंदर का हालात देखा तो मदद के लिए पड़ोसियों को पुकारा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.