उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारातियों और घरातियों में जमकर चले लात-घूंसे, बिना दुल्हन के लौटी बारात - FIGHTING IN WEDDING PROCESSION

Fighting Wedding Procession : डीजे पर डांस को लेकर दूल्हे के बहनोई और भाई के बीच विवाद के बाद बिगड़ा माहौल.

बिना दूल्हन लौटी बारात.
बिना दूल्हन लौटी बारात. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 7:18 AM IST

लखनऊ :निगोहां के एक गांव की एक बेटी का विवाह ग्रामीणों द्वारा चंदा लगाकर किया जा रहा था. सोमवार को रायबरेली से आई बारात लड़की के दरवाजे पर पहुंची. यहां नशे में धुत दूल्हे के रिश्तेदार डीजे पर डांस करने को लेकर आपस में भिड़ गए. यह देख लड़की पक्ष जब बीच-बचाव कराने लगे तो उनसे भी झगड़ा करने लगे. इसको लेकर जनातियों और बारातियों में जमकर लाठी-डंडों और लात-घूंसे चले. इसके बाद बिना निकाह के बारात वापस लौट गई. इस मामले में लड़की पक्ष के लोगों ने निगोहां पुलिस में शिकायत की है. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.

मामला निगोहां के एक गांव का है. यहां एक बेटी के माता-पिता की मौत के बाद ग्रामीणों ने उसकी शादी का बीड़ा उठाया था. रायबरेली के एक गांव से उसका रिश्ता तय करने के बाद चंदा जुटाकर उसका विवाह तय किया था. बारात 25 नवंबर सोमवार को करीब चार बजे गांव पहुंची थी. बताया जा रहा है कि लड़की के दरवाजे पहुंचने पर बारातियों में शामिल दूल्हे के बहनोई और भाई शराब के नशे में धुत थे.

दरवाजे पर डीजे बज रहा था, जहां डांस करने को लेकर दोनों आपस में भिड़ गए. यह देख लड़की पक्ष के कुछ लोग बीच बचाव करने लगे तो वह लोग उनसे भी झगड़ा करने लगे. इसके बाद जनाती और बाराती पक्ष के बीच जमकर लाठी डंडे और लात घूंसे चलने लगे. काफी देर तक चले विवाद के बाद बारात बिना निकाह के वापस लौट गई. एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि लड़की पक्ष की तहरीर के आधार पर मुदकमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : तीन फेरे लेने के बाद चौथे फेरे में दुल्हन ने शादी से किया मना, बिना दुल्हन लौटी बारात - wedding in kanpur

यह भी पढ़ें : बैंड, बाजा और धोखाधड़ी की बारात! रेलवे टीसी की झूठी नौकरी बताई, दुल्हन को गिफ्ट किए नकली जेवर; बिन फेरे लौटाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details