लखनऊ :निगोहां के एक गांव की एक बेटी का विवाह ग्रामीणों द्वारा चंदा लगाकर किया जा रहा था. सोमवार को रायबरेली से आई बारात लड़की के दरवाजे पर पहुंची. यहां नशे में धुत दूल्हे के रिश्तेदार डीजे पर डांस करने को लेकर आपस में भिड़ गए. यह देख लड़की पक्ष जब बीच-बचाव कराने लगे तो उनसे भी झगड़ा करने लगे. इसको लेकर जनातियों और बारातियों में जमकर लाठी-डंडों और लात-घूंसे चले. इसके बाद बिना निकाह के बारात वापस लौट गई. इस मामले में लड़की पक्ष के लोगों ने निगोहां पुलिस में शिकायत की है. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.
मामला निगोहां के एक गांव का है. यहां एक बेटी के माता-पिता की मौत के बाद ग्रामीणों ने उसकी शादी का बीड़ा उठाया था. रायबरेली के एक गांव से उसका रिश्ता तय करने के बाद चंदा जुटाकर उसका विवाह तय किया था. बारात 25 नवंबर सोमवार को करीब चार बजे गांव पहुंची थी. बताया जा रहा है कि लड़की के दरवाजे पहुंचने पर बारातियों में शामिल दूल्हे के बहनोई और भाई शराब के नशे में धुत थे.