लखनऊ : निषाद पार्टी के महिला मोर्चा का सम्मान समारोह गुरुवार लखनऊ के नारी नाट्य कला केंद्र में हुआ. इस मौके पर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने निषाद पार्टी के उदय, मांगों, मछुआ समाज के आरक्षण समेत कई मुद्दों पर अपनी राय जाहिर की. संजय निषाद ने इस दौरान महिला सशक्तिकरण में निषाद पार्टी के योगदान और काम साझा किए.
निषाद पार्टी महिला मोर्चा सम्मेलन. (Video Credit : ETV Bharat) डॉ. संजय कुमार निषाद ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि जिस प्रकार देश को आजाद कराने में सन 1857 में महारानी लक्ष्मीबाई ने अग्रेजों को भगाने का बिगुल फूंका था. आज उसी प्रकार नारी शक्तियां भी पुरुष से हर वर्ग हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. कई क्षेत्रों में उनसे आगे भी हैं.
निषाद पार्टी को फर्श से अर्श तक पहुंचाने में महिला मोर्चा का बहुत बड़ा योगदान है. इसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है. कासरवाल आंदोलन से लेकर आज तक पार्टी को सींचने का काम महिलाओं ने किया है. ऐसे योगदान के लिए निषाद पार्टी हमेशा ऋणी रहेगी.
मंत्री संजय निषाद ने "पैदल यात्रा में मांगें पूरी करो के नारे" पर कहा कि निषाद पार्टी का जन्म ही अपनी मांगों को लेकर हुआ है. अगर सभी मांगें पूरी हो जातीं तो निषाद पार्टी का गठन ही क्यों हुआ होता? मछुआ समाज के आरक्षण का मुद्दा आज भी लंबित है. प्रदेश सरकार लगातार आरक्षण के मुद्दे पर सकारात्मक कार्रवाई कर रही है. समय जरूर लग रहा है, लेकिन पूर्व की सरकारों ने 2017 में सरकार जाने के डर से जल्दबाजी में आरक्षण दिया था और कोर्ट से खारिज हो गया.
निषाद पार्टी आरक्षण के मुद्दे पर अडिग है और आज नहीं तो कल आरक्षण मिलेगा. निषाद पार्टी इसको लेकर अपनी आवाज सदन से लेकर सड़क पर उठाने का काम करती है. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में महिलाओं की भूमिका बड़ी होगी. आप सभी को उसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी.
यह भी पढ़ें : टिकट के लिए मांगे 2 करोड़, 15 लाख लेने के बाद भी नहीं बनाया प्रत्याशी, संजय निषाद पर दावेदार ने लगाया आरोप
यह भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव में सीट न मिलने पर 'खफा' संजय निषाद मान गए; बोले- हमें सीट से नहीं, जीत से मतलब है