उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट की यात्री बस से 98 लाख रुपये का सोना बरामद, किसी ने नहीं किया दावा - Lucknow Crime News

लखनऊ के चौधरी सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के यात्रियों को ढोने वाली बस से शनिवार को 98 लाख रुपये का सोना का बरामद (Gold Recovered from Lucknow Airport) हुआ है. बरामद सोने पर किसी यात्री ने दावा नहीं किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 1:40 PM IST

लखनऊ : चौधरी सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को यात्रियों को लाने व ले जाने वाली बस में लगभग 98 लाख रुपये का सोना बरामद हुआ है. यात्रियों से पूछताछ के दौरान किसी ने भी सोने पर दावा नहीं किया. इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को जब्त कर लिया. बहरहाल बरामद सोने के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

बता दें कि राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोना तस्कर विभिन्न तरीकों से सोना लाने का लगातार प्रयास करते हैं. इनमें से कुछ तस्कर तो सोना लेकर बाहर भी निकल जा रहे हैं. हालांकि कुछ तस्कर पकड़े जाने के डर से सोने को डस्टबिन या बस की सीट के नीचे भी छोड़कर निकल जाते हैं.

शुक्रवार को शारजाह से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई-1424) सुबह सात बजे चौधरी चरण सिंह अतंरराष्ट्रीय पहुंची. इस उड़ान के यात्रियों को रनवे से आगमन हाल तक बस द्वारा लाया गया था. यात्रियों को छोड़ने के बाद अधिकारियों ने बस की जांच की तो उन्हें बस की एक सीट के नीचे 1533 ग्राम सोना बरामद हुआ. इस सोने की कीमत अतंरराष्ट्रीय बाजार में 98.41 लाख बताई जा रही है. अधिकारियों ने यात्रियों के बीच इस सोने की जानकारी दी, लेकिन किसी यात्री ने बरामद सोने को पर दावा नहीं किया. इसके बाद मौके पर पहुंचे कस्टम अधिकारियों ने सोने को जब्त कर लिया.

बीते दिनों लखनऊ एयरपोर्ट पर 12 सोना तस्करों को लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात पुलिस ने पकड़कर कस्टम विभाग के हवाले किया था. यह सोना तस्कर अपने पेट में सोना छुपा कर लाए थे. पहले भी सोना तस्कर एयरपोर्ट पर बस में तैनात कर्मचारियों के द्वारा सोने को बाहर ले जाने का प्रयास कर चुके हैं. इसमें एक एयरलाइंस के कई कर्मचारियों को सोना तस्करी के आरोप में पकड़ा भी जा चुका है.

यह भी पढ़ें : शारजाह से पैंट में पेस्ट के रूप में छिपाकर काशी लाया गया 98.40 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

यह भी पढ़ें : लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 2.55 करोड़ रुपये का सोना

ABOUT THE AUTHOR

...view details