एटा: यूपी के एटा में शादी के 12वें दिन मायके लौटी महिला और उसके कथित प्रेमी ने अपनी जान दे दी. गांववालों का कहना है कि दोनों ने आत्महत्या की है. घटना की सूचना पाकर गांव और आसपास के इलाकों से लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल मे जुट गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एटा जिले के सकीट थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव के छोटेलाल जाटव की बेटी नीतू (उम्र 23 वर्ष) की शादी 14 फरवरी वेलेंटाइन के दिन हुई थी. शादी के बाद पहली बार विदा होकर दो दिन पहले ही वह अपने मायके आई थी. गांववालों का कहना है कि शादी से पहले नीतू और गांव के ही 30 वर्षीय वीरपाल लोधी का एक-दूसरे से प्रेम था. लड़की की शादी 12 दिन पहले हुई थी, लड़की का प्रेमी वीरपाल लोधी भी शादीशुदा था.
स्थानीय लोगों के मुताबिक काफी साल पहले ही वीरपाल की शादी हो चुकी थी. इस बात की जानकारी दोनों के परिवारों को हो गई थी. इस बीच 14 फरवरी को घरवालों ने नीतू की शादी एटा के सहावर क्षेत्र में करा दी. शादी के बाद पहली बार विदा होकर नीतू मायके आई थी. मंगलवार की शाम 4 बजे से नीतू और उसका कथित प्रेमी वीरपाल गायब हो गए थे.