सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत में रेलवे स्टेशन के पास प्रेमी जोड़े द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पहले दोनों स्टेशन के पास खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे. मृतक युवक और युवती एक ही गांव के रहने वाले थे. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया है. शव परिजनों को सौंप दिए हैं. जीआरपी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के गांव पुरखास के रहने वाले युवक और युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन एक ही गांव के होने की वजह से उनकी शादी नहीं हो पा रही थी. जिसके चलते दोनों ने सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सुसाइड कर लिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जीआरपी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.