मिर्जापुर/रायबरेली/हाथरस: जिले में एक प्रेम कहानी की दुखद अंत का मामला सामने आया है. घर वाले जब रिश्ते को मानने से तैयार नहीं हुए तो प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका के साथ आत्महत्या कर ली. दोनों के शव बुधवार की सुबह रेलवे लाइन पर मिले. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. शवों के पास से मिले पहचानपत्र से दोनों की पहचान हुई.
पुलिस के अनुसार, चुनार थाना क्षेत्र के रैपुरिया निवासी राजकुमार (25) और नाबालिग लड़की से प्रेम करता था. अप्रैल में घर से भाग कर बेंगलुरु चले गए थे.लड़की पिता ने राजकुमार पर बेटी को बहला फुसलाकर भाग ले जाने का थाने में तहरीर दी थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को बरामद कर लिया था. लड़की नाबालिग होने के कारण राजकुमार को पुलिस ने जेल भेज दिया था.
बताया जा रहा है कि राजकुमार उन्हें धमकता था कि समझौता कर लो नहीं तुम्हारी लड़की को उठा ले जाएंगे. इस बीच दोनों मिला भी करते थे. दोनों शादी करना चाहते थे, पर परिवार के लोग नाराज थे. इसी को लेकर दोनों रेलवे लाइन के पास पहुंचकर आत्महत्या कर ली. इसी को लेकर दोनों जमुई रेलवे लाइन के पास पहुंचकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दिया.
लड़की के पिता ने बताया कि घर में मंगलवार की रात जब सब सो गए थे तो 2:00 बजे रात को राजकुमार उसकी बेटी को भगा ले जाया गया. सुबह जानकारी मिली कि दोनों का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. इसके पहले भी बेंगलुरु लेकर भाग गया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. एक महीने का जेल से आने के बाद राजकुमार घर आकर सुलह समझौते के लिए धमकता था.
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि रात्रि 2:00 बजे एक युवक एक युवती की मौत हुई है. सूचना पर फॉरेन्सिक टीम पुलिस मौके पहुंचकर जांच किया तो पता चला दोनों रैपुरिया गांव के रहने वाले हैं. इनके शव के पास दो सीसी जहरीला पदार्थ भी मिला हुआ है. दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे. घर वाले शादी के लिए राजी नहीं थे. लड़का एक बार लड़की को भगा के ले गया था.