लखनऊ : राजधानी लखनऊ में आज और 26 जनवरी को सुबह छह बजे से 33 मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. हजरतगंज, निशातगंज, कैसरबाग, आईटी चौराहा, आलमबाग , गोमतीनगर और अर्जुनगंज मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट किए गए हैं. यह डायवर्जन, गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल, परेड और यूपी महोत्सव के आयोजन की वजह से किया गया है.
चारबाग रेलवे स्टेडियम के सामने व हजरतगंज चौराहे तक ट्रैफिक डायवर्ट : आलमबाग, मवैय्या की ओर से चारबाग जाने वाला यातायात लाटूश रोड गुप्ता तिराहा से रविन्द्रालय (बालविद्या मन्दिर) केकेसी की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक चारबाग लाटूश रोड (गुप्ता तिराहे) से बाएं बांसमण्डी चौराहा कैसरबाग या रविन्द्रालय से दाहिने यू-टर्न कर मवैय्या, आलमबाग होते हुए जा सकेगा.
डीएवी कॉलेज ओवर ब्रिज ढाल से और बांसमण्डी चौराहे से गुरु गोविन्द सिंह चौराहा (राणा प्रताप) की ओर ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक कैसरबाग या चारबाग तिराहे से दाहिने नत्था तिराहा, मवैय्या, आलमबाग होकर जा सकेगा.
मोहन होटल तिराहे से केकेसी एपीसेन रोड तिराहे की ओर ट्रैफिक नहीं आ सकेगा बल्कि यह बांसमण्डी, रविन्द्रालय तिराहा से दाहिने यू-टर्न कर नत्था, मवैया होकर जा सकेगा. केकेसी तिराहा से चारबाग रविन्द्रालय और राणा प्रताप चौराहा की ओर ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह लोको चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा, आमलबाग या सदर कैण्ट, अब्दुल हमीद चौराहा, एसएन ओवरब्रिज, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब चौराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा होकर जा सकेगा.
सदर व कुंवर जगदीश चौराहा (बूचड़ी ग्राउन्ड), लोको चौराहा से केकेसी, चारबाग की ओर जाने वाले ट्रैफिक लोको चौराहे से आगे नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक लोको वर्कशाप फतेहअली आलमबाग या सदर कैंट होकर जा सकेगा.
राणा प्रताप चौराहे से छितवापुर चौकी, केकेसी, चारबाग की ओर ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक बांसमण्डी चौराहा होकर जा सकेगा. हीवेट रोड तिराहे से राणा प्रताप चौराहे की ओर ट्रैफिक नहीं आ सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक बांसमण्डी या अशोक लाट कैसरबाग चौराहा होकर जा सकेगा.
उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की ओर व हुसैनगंज चौराहा की ओर जाने वाले-आने वाले यातायात को लालबहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेण्डी विधानसभा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. यह ट्रैफिक लालबत्ती चौराहा या उदयगंज तिराहे से सदर ओवरब्रिज होते हुए जा सकेगा. केवल कार पास वाले वाहनों को सचिवालय विधानभवन के पीछे सड़क के प्रवेश द्वार से सचिवालय के अन्दर आने की अनुमति होगी.
सदर ओवर ब्रिज (कैन्ट क्षेत्र) से हुसैनगंज होते हुए कैसरबाग की ओर नहीं जा सकेंगें. यह ट्रैफिक कैन्ट, अब्दुल हमीद, एसएन पेट्रोल पम्प, कटाईपुल, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गॉंधी सेतु (1090) चौराहा, संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा, क्लार्क अवध, सीडीआरआई होते हुए जा सकेगा.
बंदरियाबाग चौराहा से हजरतगंज की ओर आने वाले ट्रैफिक को बन्दरियाबाग से आगे नहीं जाने दिया जाएगा. यह ट्रैफिक सीधे गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा से सदर कैण्ट होकर जा सकेगा. केवल कार पास वाले वाहन बन्दरियाबाग से डीएसओ चौराहा होते हुए सिसेण्डी तिराहा की ओर जाकर विधानसभा गेट नंंबर-7 से अन्दर जा सकेंगे.
कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा की ओर से आने वाला यातायात हुसैनगंज (वार्लिग्टन) चौराहा या बापू भवन (रायल होटल) चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक बांसमण्डी, नत्था, आलमबाग या परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु मन्दिर तिराह से दाहिने, सुशीला स्मृतिका, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, गांधी सेतु (1090) चौराहा होकर जा सकेगा.
हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहे के आसपास ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था : हुसैनगंज (वर्लिंग्टन) चौराहा से सिंचाई भवन, सदर की ओर से हुसैनगंज चौराहे (बर्लिग्टन) की ओर निर्धारित समय के उपरान्त ट्रैफिक नहीं जा सकेगा बल्कि यह ट्रैफिक उदयगंज तिराहे से सदर ओवरब्रिज या योजना भवन, लालबहादुर शास्त्री तिराहे से दाहिने, लालबत्ती चौराहा होकर जा सकेगा.
कैसरबाग अशोक लाट चौराहे से हुसैनगंज (बर्लिग्टन) चौराहे की ओर निर्धारित समय के पश्चात ट्रैफिक नहीं जा सकेगा बल्कि यह ट्रैफिक अशोक लाट कैसरबाग चौराहे से बांसमण्डी, चारबाग, नत्था या परिवर्तन चौक होकर जा सकेगा.
रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहे के आसपास की यातायात व्यवस्था : रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा से सिसेण्डी व कन्धारी बाजार (सुपर मार्केट), लालबाग चौराहा के मध्य निर्धारित समय के पश्चात् ट्रैफिक प्रतिबन्धित रहेगा. सिसेण्डी की तरफ एवं कन्धारी बाजार/नूर मंजिल की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को कुछ समय के लिए चौराहा की ओर नहीं आने दिया जाएगास, बल्कि यह डा. सूजा रोड या लालबाग होकर जा सकेगा.
विधानसभा के सामने की यातायात व्यवस्था : हजरतगंज चौराहा से रायल होटल (बापू भवन) चौराहा तक विधानसभा मार्ग पर ट्रैफिक के लिए पूर्ण रुप से दिनांकः 25.01.2024 को दोपहर दो से ही बंद कर दिया जाएगा, ताकि बैठने और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से विधानसभा के सामने पूर्ण किया जा सके.
नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से कैपिटल तिराहा के बीच निर्धारित समय के पश्चात् ट्रैफिक प्रतिबन्धित रहेगा. केवल कार पास वाले वाहन ही नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से जनपथ तक आ सकेंगे. वहां पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे.
हजरतगंज चौराहे के आसपास, मेफेयर तिराहे तक की यातायात व्यवस्था : हजरतगंज चौराहा से निर्धारित समय के पश्चात कोई यातायात मेफेयर, सुभाष/परिवर्तन चौक चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि इस ट्रैफिक को हजरतगंज चौराहा से अशोक मार्ग होते हुए मीराबाई मार्ग, सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा से संकल्पवाटिका तिराहा, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा होते हुए जा सकेगा.
डीएसओ. चौराहा से सिसेण्डी तिराहा के मध्य का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा. यह प्रतिबन्धित समय छह बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा.
महानगर, निशातगंज की ओर से आने वाले ट्रैफिक संकल्पवाटिका तिराहे से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक संकल्प वाटिका तिराहे से बाएं बैकुण्ठधाम, पीएनटी बालू अड्डा, गॉधी सेतु (1090) चौराहा, जियामऊ, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, एसएन ओबरब्रिज कैन्ट होकर जा सकेगा.
गोमतीनगर, दैनिक जागरण से आने वाला ट्रैफिक सिकन्दरबाग से हजरतगंज की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका तिराहा, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा से क्लार्क अवध तिराहा होकर जा सकेगा.
गोल्फ क्लब चौराहा से यातायात पार्करोड, हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक पार्क रोड चौराहा से दाहिने मुड़कर नरही होकर अजा सकेगा. पार्क चौराहा से कोई ट्रैफिक डीएसओ चौराहा एवं हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा.
जनपथ के पीछे से कोई ट्रैफिक जनपथ मार्केट होकर हजरतगंज बाजार नहीं जा सकेगा. डनलप तिराहा एवं बैक आफ इण्डिया तिराहा होकर कोई यातायात अल्का तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बैंक आफ इण्डिया तिराहा से लीला सिनेमा तिराहा होकर नवल किशोर रोड की ओर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
लालबाग (नावेल्टी) चौराहे से किसी प्रकार के यातायात को मेफेयर तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि कैपर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. कैपर रोड तिराहा से कोई यातायात बाल्मीकि तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैपर रोड तिराहा से हरिओम मन्दिर, निशात हास्पिटल, कैसरबाग अमेरिकन लाइब्रेरी, बारादरी, परिवर्तन चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
नरही/दैनिक जागरण चौराहा से मीराबाई तिराहा से होकर हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात को मीराबाई तिराहा से दाहिने सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
सुभाष/परिवर्तन चौक चौराहा, केडी सिंह स्टेडियम के आसपास यातायात व्यवस्था : आईटी चौराहा/कैसरबाग, चौक की ओर से आने वाला यातायात जो सुभाष चौराहा होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सुभाष चौराहा से परिवर्तन चौक होकर कैसरबाग अशोक लाट चौराहा या क्लार्क अवध तिराहा या हनुमान सेतु से दाहिने सुशीला स्मृतिका संकल्प वाटिका, बैकुण्ठधाम तिराहा, पीएनटी, गांधी सेतु (1090) चौराहा या सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
प्रेस क्लब तिराहा से किसी भी प्रकार का यातायात डीएम आवास, हिन्दी संस्थान हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात परिवर्तन चौक, चाइना बाजार निशात हास्पिटल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
चिरैयाझील एवं मोतीमहल लान तिराहा से कोई यातायात स्टेट बैंक मुख्य शाखा होकर केडी बाबू स्टेडियम, हिन्दी संस्थान की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चिरैयाझील तिराहा से लक्ष्मण मेला बन्धा, संकल्प वाटिका से बाएं सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा या सहारागंज सिकन्दरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
संकल्प वाटिका तिराहे से महानगर/निशातगंज की ओर से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज चौराहे की ओर नही आ सकेगी, बल्कि यह यातायात संकल्प वाटिका तिराहे से बाएं बैकुण्ठ धाम तिराहा, पीएनटी, गांधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैन्ट होकर अपने गंतव्य जा सकेगी.
गोमतीनगर की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसे गाधी सेतु (1090)/पीएनटी तिराहे से सिकन्दरबाग, हजरतगंज की ओर नहीं आ सकेंगी, बल्कि यह गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती, कैन्ट होकर या समतामूलक, आरआर बंधा, पेपरमिल तिराहा हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी.
चारबाग से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें नत्था तिराहे से चारबाग रविन्द्रालय, केकेसी राणा प्रताप, हुसैनगंज, कैसरबाग, विधान सभा, हजरतगंज की ओर नही आ सकेगी, बल्कि यह मवैया, आलमबाग, कुंवर जगदीश, कैन्ट, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गॉधीसेतु (1090) चौराहा, पीएनटी, सिकन्दरबाग चौराहा से दाहिने संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी.
कैसरबाग की ओर से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें रायल होटल, हुसैनगंज की ओर नही आ सकेंगी, बल्कि यह बांसमण्डी चौराहा, चारबाग, नत्था, मवैया या क्लार्क अवध, हनुमान सेतु से दाहिने सुशीला स्मृतिका संकल्प वाटिका, पीएनटी, गांधीसेतु (1090) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी.
यूपी महोत्सव के चलते इन मार्गों पर दोपहर दो बजे से रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन : अवध शिल्पग्राम योजना चौराहे से सामान्य यातायात गेट नंबर 3 तिराहा/कार्यक्रम स्थल की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात नगराम रोड या नीलमथा रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे
अवध शिल्पग्राम गेट नंबर 3 तिराहे से सामान्य यातायात भुईयाबाबा मन्दिर तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा. भुईयाबाबा मन्दिर तिराहे से सामान्य यातायात अवध शिल्प ग्राम गेट नंबर 3 तिराहे/कार्यक्रम स्थल की ओर नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात रोटरी नंबर 14 चौराहा से नगराम रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
नो पार्किग जोन-वीआईपी आवागमन मार्ग और अवध शिल्पग्राम योजना कार्यक्रम स्थल के आसपास वाहन ठेला खुम्चा, वाहन नहीं खड़े होंगे.
यह भी पढ़ें : यूनाइटेड प्रोविंस से उत्तर प्रदेश बनने की क्या है कहानी? 75 साल में कैसे बदली तस्वीर