झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पहले ब्लैकमेल फिर पति से कर दिया अलग, अब प्रेमिका को छोड़कर प्रेमी फरार! - lover absconded In Palamu - LOVER ABSCONDED IN PALAMU

Boyfriend Blackmailed Girlfriend. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को प्यार का दिलासा दिया और उससे शादी करने की बात कही. कुछ दिनों तक दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा. इसी बीच लड़के ने शादी से इनकार कर दिया और फरार हो गया. ये पूरा मामला पलामू के सतबरवां थाना क्षेत्र का है.

lover-absconded-after-convincing-his-girlfriend-to-marry-him-in-palamu
प्रतीकात्मक फोटो (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 5, 2024, 7:29 PM IST

पलामू:कहानी इश्क में बर्बादी की है. एक लड़की और एक लड़के के बीच प्यार शुरू होता है. दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन घरवाले राजी नहीं हुए और लड़की की शादी किसी और के साथ कर दी गई. इस शादी के बाद प्रेमी ने प्रेमिका से संबंध बनाने के लिए षडयंत्र रचा. प्रेमी लगातार अपनी प्रेमिका को संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. जब लड़की ने संबंध को लेकर इनकार कर दिया तो प्रेमी ने लड़की के पति को अपने और अपनी प्रेमिका के बीच रिलेशन के बारे में बता दिया. जानकारी मिलने के बाद पति ने लड़की को छोड़ दिया और दोनों समाजिक रूप से अलग हो गए.

इससे प्रेमी का रास्ता साफ हो गया और फिर अपनी प्रेमिका पर डोरे डालना शुरू कर दिया. इसके बाद प्रेमी ने प्यार का दिलासा दिया और लड़की से शादी करने की बात कही. दोनों के बीच कुछ दिनों तक प्रेम प्रसंग चलता रहा. इसी बीच लड़के ने शादी से इनकार कर दिया और फरार हो गया. पीड़िता ने पूरे मामले में अपने प्रेमी के खिलाफ शादी के नाम पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मेदिनीनगर टाउन महिला थाना में एफआईआर दर्ज करवाया. पीड़िता पलामू के पांकी थाना क्षेत्र की रहने वाली है.

जबकि आरोपी पलामू के सतबरवां थाना क्षेत्र के पोलपोल का रहने वाला है. फरार आरोपी प्रमोद सिंह के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. टाउन महिला थाना प्रभारी रूपा बाखला ने आरोपी प्रमोद कुमार सिंह के घर पर इश्तेहार चिपका दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की ने यौन शोषण की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवायी है. फिलहाल आरोपी प्रमोद सिंह फरार है, जिसकी तलाशी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:इश्क, एसिड और कंकाल! नाबालिग ने सिर्फ शादी से किया था इनकार, और फिर

ये भी पढ़ें:झूठा प्यार पाने के लिए पति-पत्नी बन रहे खून के प्यासे! पलामू में छह माह में आठ लोगों की अनैतिक संबंध में हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details