बोकारो: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की ओर से 02 फरवरी 2025 को हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है. इसे लेकर बीएसएल की ओर से हाफ मैराथन में भाग लेने के धावकों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम को लेकर बीएसएल के अधिकारियों ने शुक्रवार को विस्तार से जानकारी दी.
विभिन्न श्रेणियों में होगी मैराथन दौड़
यह मैराथन दौड़ विभिन्न श्रेणियों में आयोजित की जाएंगी. जिसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ शामिल हैं. इसके अलावा दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी एक विशेष मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 100 रुपये
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बेहद सस्ती रखी गई है. केवल 100 रुपये में धावक अपनी भागीदारी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जो कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बहुत ही कम है. 20 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन होगा.
धावकों से मैराथन में भाग लेने की अपील
इस संबंध में बीएसएल के अधिकारी और प्रसिद्ध धावक किशन चंद ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इतना कम रजिस्ट्रेशन शुल्क में कहीं भी मैराथन दौड़ में शामिल होने का अवसर नहीं मिलता है. उन्होंने जिलेवासियों से बढ़-चढ़कर मैराथन में भाग लेने की अपील की है.
बोकारो में खेल संस्कृति को बढ़ावा
वहीं नगर सेवा विभाग के जीएम कुंदन कुमार ने आश्वासन दिया कि बोकारो सेल इस हाफ मैराथन के आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेगा. यह आयोजन न केवल स्थानीय धावकों के लिए एक मंच प्रदान करेगा, बल्कि स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा. इस हाफ मैराथन के माध्यम से बोकारो में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का उद्देश्य है.
ये भी पढ़ें-
बोकारो में हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन, सड़क पर निकले बुजुर्ग और बच्चे - Bokaro News