बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने पहुंचा था तीन बच्चों का पिता, परिजनों ने मौके से पकड़ा, फिर लड़की की मांग में भरवाया सिंदूर - love marriage in gaya

Love Story In Gaya: गया प्रेम-प्रसंग का गजब मामला सामने आया है. जिस प्रेमिका से छुप छुपकर मिलना पड़ता था, अब उसे जिंदगी भर अपने साथ रखेगा. दरअसल, प्रेमिका से मिलने पहुंचे तीन बच्चों का प्रेमी को घरवालों ने पकड़कर मंदिर में दोनों की शादी करा दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 5, 2024, 8:25 PM IST

गया:बिहार के गया में प्रेमिका से चोरी छिपे मिलना तीन बच्चे के पिता को मिलना महंगा पड़ गया. यहां प्रेमिका से मिलने गए घर में छिपे प्रेमी को पकड़कर लोगों ने शादी करा दी. पहले तो उसकी पिटाई कर दी गई. बाद में इसकी सूचना थाने को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस तीन बच्चों के पिता रहे प्रेमी युवक को लेकर थाने को लौटी. हालांकि मामले को लेकर थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा लेकिन अंतत तीन बच्चों के पिता की शादी प्रेमिका के साथ करा दी गई. यह शादी इलाके में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है.

रात में मिलने पहुंचा था प्रेमी:यह मामला गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र का है. प्रेमी तीन बच्चों का पिता है. वह अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव जाता था. प्रेमिका का घर करीब 20 किलोमीटर दूर है. गुरुवार की रात को वह प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. इस बीच लड़की के परिजनों ने दोनों को देख लिया और फिर पकड़ लिया. इसके बाद प्रेमी की पिटाई शुरू कर दी. इसके बीच अतरी थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी गई. थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ लेकर गई. इधर, पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए युवक की पहली पत्नी को उसके गांव से बुलवाया.

"प्रेमी युवक को पुलिस ने पकड़ा, लेकिन लड़की पक्ष वाले ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की, बल्कि दोनों पक्ष शादी रजामंदी से कर दी. मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है."- जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष नीमचक बथानी

पत्नी ने शादी रोकने की भरसक कोशिश की:जानकारी मिलने के बाद तीन बच्चों के पिता की पत्नी थाने को पहुंची. प्रेमिका पक्ष के लोगों के साथ मिलकर सुलह की कोशिश की. पत्नी कोशिश करती रही कि तीन बच्चों के पिता उसके पति के साथ प्रेमिका की शादी न हो, लेकिन प्रेमिका का भाई मानने को तैयार नहीं था. आखिरकार प्रेमिका और तीन बच्चों के पिता के परिवार वालों के बीच शादी को लेकर रजामंदी बनी और फिर शिव मंदिर में दोनों की शादी रचा दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details