उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट मैरिज के लिए गोरखपुर से अयोध्या पहुंचा प्रेमी युगल, वकीलों ने पुलिस के हवाले किया - Lovers Court Marriage - LOVERS COURT MARRIAGE

Hindu Muslin Love Story: गोरखपुर से प्रेमी जोड़ा अयोध्या जनपद में शादी करने पहुंचा था. कचहरी परिसर में गतिविधियां संदिग्ध देखकर अधिवक्ताओं ने इन्हें पकड़ लिया और जब आधार कार्ड चेक किया गया तो यह पूरा मामला सामने आ गया. इसके बाद अधिवक्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 12:15 PM IST

अधिवक्ता नवीन मिश्रा ने प्रेमी युगल के बारे में दी विस्तार से जानकारी. (Etv Bharat)

अयोध्या: Hindu Muslin Love Story: राम की नगरी अयोध्या की कोर्ट में एक युवक और युवती कोर्ट मैरिज करने के लिए पहुंचे. जहां वकीलों ने उन्हें पकड़ कर पुलिस के पास ले गई. जहां दोनों के बारे में जानते ही सभी चौंक गए. दरअसल युवक मुस्लिम और युवती हिन्दू समाज से थी. पुलिस ने दोनों के परिजनों से संपर्क किया है.

गोरखपुर से प्रेमी जोड़ा अयोध्या जनपद में शादी करने पहुंचा था. कचहरी परिसर में गतिविधियां संदिग्ध देखकर अधिवक्ताओं ने इन्हें पकड़ लिया और जब आधार कार्ड चेक किया गया तो यह पूरा मामला सामने आ गया. इसके बाद अधिवक्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

जहां से इन्हें अयोध्या कैंट कोतवाली लाया गया. अब अयोध्या पुलिस गोरखपुर पुलिस से संपर्क कर उनके परिजनों को अयोध्या बुलाया है. सीओ सिटी अयोध्या शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

मामला गुरुवार का है. दो युवक और एक लड़की अयोध्या कचहरी पहुंचे और एक अधिवक्ता से शादी करने के लिए संपर्क किया. अधिवक्ता को शादी करने वाले युवक और युवती की गतिविधियां संदिग्ध लगी. इसकी जानकारी आसपास के अधिवक्ताओं को हुई तो सभी वहां जमा हो गए.

युवक और युवती से उनका आधार कार्ड मांगा गया. इसी के बाद यह तथ्य सामने आया कि गोरखपुर से आया लड़का मुस्लिम है और लड़की हिंदू है. जो झूठ बोलकर और भगाकर लड़की को अयोध्या लाया है.

अधिवक्ताओं का कहना है कि भले ही उनके लिए सभी बराबर हों लेकिन फैजाबाद कचहरी के अधिवक्ता इस तरह के किसी कृत्य का समर्थन नहीं करते हैं. पुलिस को उन्होंने इसलिए सौंपा है कि वह उनके परिजनों को बुलाएं और जो तथ्य सामने आए उसके अनुसार आगे कार्रवाई करें.

अधिवक्ता नवीन मिश्रा ने बताया कि दो लड़के और एक लड़की आईं और वकील से शादी के लिए कहा. लड़का मुस्लिम और लड़की हिंदू है. उनकी हरकतें संदिग्ध लगीं तो वकील साहब ने अन्य लोगों को इकट्ठा कर लिया. जानकारी पुलिस को दी गई. वकीलों ने कहा कि जब धर्म का मामला है बिना परमिशन के आप ऐसी शादी नहीं कर सकते. इसका वकीलों ने समर्थन किया.

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के आरोपी विधु गुप्ता को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, इस तरह करते थे खेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details