महाराजगंज : लव के साइड इफेक्ट में पति, पत्नी और प्रेमिका के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा रविवार को देखने को मिला. प्रेमिका से मिलने नेपाल से उसका प्रेमी महाराजगंज पहुंचा था. दोनों कमरे में बैठ कर बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान युवक की पत्नी पीछा करते हुए वहां आ धमकी. इसकी भनक युवक को लगी तो वह प्रेमिका के घर में रखे एक बड़े बाक्स में छिप गया, लेकिन पत्नी ने पुलिस बुलाकर छानबीन कराई तो राज खुल गया. इसके बाद मामला पुलिस चौकी पहुंचा. जहां माफी मांगने के बाद पत्नी ने उसे छोड़ने को कहा, लेकिन पुलिस ने युवक का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया.
जानकारी के अनुसार शादीशुदा युवक नेपाल का रहने वाला था. उसका महराजगंज कोतवाली क्षेत्र की एक युवती के साथ अफेयर था. वह छुप छुप कर उससे मिलने आता था. पत्नी को शक था, इसके चलते उसने अपने पति की हरकतों पर नजर रखने लगी. रविवार को युवक जरूरी काम का हवाला देकर घर से निकला तो पत्नी को शक हो गया. युवक के घर से निकलते ही पत्नी भी उसके पीछे निकल पड़ी. युवक महाराजगंज शहर के एक मोहल्ले में स्थित प्रेमिका के घर पहुंचा ही था कि पत्नी ने दरवाजे पर दस्तक दे दी. यह देख युवक और उसकी प्रेमिका हड़बड़ा गए.