उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी से बचने के लिए प्रेमिका के घर में रखे बॉक्स में छुप गया प्रेमी, जानिए फिर क्या हुआ - HUSBAND AND WIFE AND SHE

आशिक मिजाज पति को प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाने की ख्वाहिश महंगी पड़ गई.

पति पत्नी और वो के बीच हंगामा.
पति पत्नी और वो के बीच हंगामा. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 11:56 AM IST

महाराजगंज : लव के साइड इफेक्ट में पति, पत्नी और प्रेमिका के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा रविवार को देखने को मिला. प्रेमिका से मिलने नेपाल से उसका प्रेमी महाराजगंज पहुंचा था. दोनों कमरे में बैठ कर बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान युवक की पत्नी पीछा करते हुए वहां आ धमकी. इसकी भनक युवक को लगी तो वह प्रेमिका के घर में रखे एक बड़े बाक्स में छिप गया, लेकिन पत्नी ने पुलिस बुलाकर छानबीन कराई तो राज खुल गया. इसके बाद मामला पुलिस चौकी पहुंचा. जहां माफी मांगने के बाद पत्नी ने उसे छोड़ने को कहा, लेकिन पुलिस ने युवक का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया.

जानकारी के अनुसार शादीशुदा युवक नेपाल का रहने वाला था. उसका महराजगंज कोतवाली क्षेत्र की एक युवती के साथ अफेयर था. वह छुप छुप कर उससे मिलने आता था. पत्नी को शक था, इसके चलते उसने अपने पति की हरकतों पर नजर रखने लगी. रविवार को युवक जरूरी काम का हवाला देकर घर से निकला तो पत्नी को शक हो गया. युवक के घर से निकलते ही पत्नी भी उसके पीछे निकल पड़ी. युवक महाराजगंज शहर के एक मोहल्ले में स्थित प्रेमिका के घर पहुंचा ही था कि पत्नी ने दरवाजे पर दस्तक दे दी. यह देख युवक और उसकी प्रेमिका हड़बड़ा गए.

घर में छिपने की कोई खास जगह नहीं मिली तो प्रेमिका ने युवक को बड़े बक्से में बंद कर दिया. हालांकि युवक की पत्नी ने घर के बाहर हंगामा कर दिया और पुलिस को बुला ली. थोड़ी देर में पुलिस पहुंची तो घर खंगाला गया तो युवक बाक्स के अंदर मिला. इसके बाद काफी देर तक दोनों पक्षों में तकरार होती रही. मामला बढ़ता देख पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई. जहां पति-पत्नी में सुलह हो गई. इसके बावजूद पुलिस ने युवक का शांति भंग में चालान कर दिया. चौकी इंचार्ज विजय द्विवेदी ने बताया कि प्रकरण में कोई तहरीर नहीं मिली है. आरोपी युवक का शांति भंग में चालान किया गया है.

यह भी पढ़ें : WATCH: पति संग देख कर गर्लफ्रेंड को पीटा; चेहरे पर फेंकी स्याही, फिर कैंची से काट डाले बाल - Husband and wife and she - HUSBAND AND WIFE AND SHE

यह भी पढ़ें : Love Tempered Officer : यूपी की ब्यूरोक्रेसी में पति-पत्नी और वो के राज, जानिए कैसे खुल रहे आज - यूपी के आशिक मिजाज अफसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details