जमुईः बिहार की जमुई पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले लॉटरी कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध लॉटरी कारोबार में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब 32 लाख 435 रुपये का अवैध लॉटरी टिकट बरामद किया है. जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने आशंका जतायी कि लॉटरी लोकसभा चुनाव के दौरान आम जनता को प्रलोभन देकर बेचा जा सकता था या दिया जा सकता था.
जमुई में लॉटरी गिरोह का खुलासा, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार - lottery gang in jamui - LOTTERY GANG IN JAMUI
जमुई पुलिस ने जिले में चल रही लॉटरी के कारोबार का खुलासा किया है. इस धंधे में संलिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब 32 लाख 435 रुपये का अवैध लॉटरी टिकट बरामद किया है. पढ़ें, विस्तार से.
![जमुई में लॉटरी गिरोह का खुलासा, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार - lottery gang in jamui जमुई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-03-2024/1200-675-21102124-4-21102124-1711727954660.jpg)
जमुई
Published : Mar 29, 2024, 9:30 PM IST
पुलिस कर रही कार्रवाईः जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार दोनों लॉटरी तस्कर से पूछताछ की. दोनों ने बताया कि अवैध लॉटरी कारोबार से जुड़ा एक गैंग काम कर रहा है. पुलिस उनसे मिली जानकारी के आधार पर अन्य अपराधियों की शिनाख्त और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः Jamui Crime: जमुई में धड़ल्ले से जारी है अवैध लॉटरी का कारोबार, एक धंधेबाज गिरफ्तार