जयपुर:राजस्थान केजयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से निकाली जाने वाली पटेल नगर आवासीय योजना के लॉटरी आवंटन के दौरान आवेदकों ने लॉटरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए. लॉटरी में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए आवेदकों ने लॉटरी से पहले डेमो लॉटरी निकालने की मांग की. इस पर जेडीए सचिव समेत अन्य अधिकारियों ने समझाइश करते हुए पहले लॉटरी निकलवाई और फिर डेमो लॉटरी निकालते हुए आवेदकों को संतुष्ट किया.
आगरा रोड पर बगराना के पास प्रस्तावित पटेल नगर योजना के जेडीए ने 14 जनवरी से 13 फरवरी तक आवेदन मांगे गए थे. एक महीने में इस योजना में 270 भूखंडों के लिए कुल 52 हजार 305 लोगों ने आवेदन पत्र प्राप्त हुए. इसमें से तकनीकी और अन्य कारणों से 189 आवेदन पत्र निरस्त कर दिए गए. इसके बाद 52 हजार 116 आवेदन पत्रों की सोमवार को जेडीए मुख्यालय पर लॉटरी निकाली गई. हालांकि, लॉटरी में आए कुछ लोगों ने लॉटरी प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही विरोध जताया. उन्होंने लॉटरी से पहले डेमो लॉटरी निकालने की मांग की. आवेदकों ने आरोप लगाया कि लॉटरी में गड़बड़ी होती है और इससे अपने चहेतों काे फायदा देते हुए भूखंड आवंटित कर दिए जाते है.