बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत.. दूसरा व्यक्ति जख्मी - OXYGEN CYLINDER BLAST

पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी है. मौके पर दमकल-पुलिस की टीम जांच कर रही है-

पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट
पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2025, 6:58 PM IST

पटना: राजधानी पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट की घटना सामने आई है. यह हादसा भूतनाथ रोड स्थित सुनीलम फर्म के पास हुआ, जहां ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट के कारण एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट : सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. अग्निशमन विभाग की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट में एक की मौत (ETV Bharat)

मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई : जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि शुक्रवार की संध्या लगभग 5:30 बजे भूतनाथ इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि सिलेंडर ब्लास्ट के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हुआ. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जबकि घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया है.

स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल : स्थानीय लोगों के अनुसार, अचानक जोरदार आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जहां एक व्यक्ति छत पर घायल पड़ा हुआ था. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

''शुक्रवार को शाम 5:30 बजे के करीब भूतनाथ इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना मिली. सूचना पर तुरंत ही अग्निशमन की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची, जहां पाया कि सिलेंडर ब्लास्ट के कारण उसके चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वही दूसरा व्यक्ति घायल हुआ जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.''-मनोज कुमार नट, जिला अग्निशमन पदाधिकारी

अग्निशमन विभाग और पुलिस द्वारा जांच जारी : अग्निशमन अधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी, लेकिन जब उनकी टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि यह सिलेंडर ब्लास्ट था. फिलहाल दमकल की गाड़ियां मौके पर तैनात हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- नासिक में ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा रही वैन में लगी आग, एक-एक कर हवा में उड़ने लगे सिलेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details