राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में काजू फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों का सामान जलकर राख - Fire in Factory in Sirohi - FIRE IN FACTORY IN SIROHI

सिरोही में शनिवार को काजू फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया. हादसे में करोड़ों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है.

काजू फैक्ट्री में लगी आग
काजू फैक्ट्री में लगी आग (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 3, 2024, 3:33 PM IST

काजू फैक्ट्री में लगी आग (ETV Bharat Sirohi)

सिरोहीः जिले के सरूपगंज कस्बे के नजदीक उड़वारिया रीको न्यू फेस में एक काजू की फैक्ट्री में शनिवार अल सुबह आग लग गई. हादसे में करोड़ों रुपए के मशीनरी व काजू समेत काफी सामान जलकर राख हो गए. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

सुबह 3 बजे लगी आग :थानाधिकारी कमलसिंह ने बताया कि सरूपगंज कस्बे से करीब 2 किलोमीटर दूर स्थित उड़वरिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित वृंदा काजू इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में शनिवार अलसुबह करीब 3 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. फैक्ट्री परिसर में सो रहे मजदूरों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग काबू में नहीं आई. मजदूरों ने फैक्ट्री मालिक कैलाश मित्तल और पुलिस को हादसे की सूचना दी.

इसे भी पढ़ें :11 केवी हाईटेंशन लाइन टूट कर दुकानों पर गिरी, आग लगने से लाखों का नुकसान - Fire in kota

करोड़ों रुपए का नुकसान :सूचना मिलने पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस सूचना पर अग्नि शमन वाहन मौके पर पहुंचे. कारखाने के ठीक सामने एचपीसीएल गैस का बॉटलिंग प्लांट भी था, आग की लपटें देख कर एचपीसीएल का स्टाफ भी हरकत में आया और प्लांट के अंदर से हाई प्रेशर पाइप लाइन से आग पर काबू पाया. आग लगने से फैक्ट्री में पड़ा रॉ-मटेरियल और फिनिश गुड (काजू) और फैक्ट्री में मशीन सहित कई उपकरण जलकर राख हो गए. फैक्ट्री मालिक के अनुसार आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details