सिरोहीः जिले के सरूपगंज कस्बे के नजदीक उड़वारिया रीको न्यू फेस में एक काजू की फैक्ट्री में शनिवार अल सुबह आग लग गई. हादसे में करोड़ों रुपए के मशीनरी व काजू समेत काफी सामान जलकर राख हो गए. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
सुबह 3 बजे लगी आग :थानाधिकारी कमलसिंह ने बताया कि सरूपगंज कस्बे से करीब 2 किलोमीटर दूर स्थित उड़वरिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित वृंदा काजू इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में शनिवार अलसुबह करीब 3 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. फैक्ट्री परिसर में सो रहे मजदूरों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग काबू में नहीं आई. मजदूरों ने फैक्ट्री मालिक कैलाश मित्तल और पुलिस को हादसे की सूचना दी.