किशनगंजःएक बार फिर बिहार में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. इसबार एक बीजेपी नेता इसके शिकार बन गए. शादी के कुछ दिनों के बाद दुल्हन लाखों रुपए लेकर फरार हो गयी और किसी और से शादी कर ली. दूसरी शादी की तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी नेता के होश उड़ गए. उन्होंने किशनगंज टाउन थाना में लड़की और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
कोर्ट मैरिज के बाद मंदिर में शादी: दरअसल, मामला किशनगंज के टाउन थाना का है. धर्मगंज निवासी भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री राकेश गुप्ता ने बताया कि उनकी शादी 19 अप्रैल 2024 को शहर के ही गंगा बाबू चौक निवासी लड़की से हुई थी. कोर्ट मैरिज के बाद इकोरचला मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ. राकेश गुप्ता ने कोर्ट का मैरिज सर्टिफिकेट भी दिखाया है, जिसमें कोर्ट का मुहर भी लगा है.
रात में नहीं रहती थी दुल्हन: शादी के बाद 10 मई को शहर के बड़े रेस्टोरेंट में धूमधाम से बहुभोज का भी आयोजन किया गया. राकेश गुप्ता ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दुल्हन के माता-पिता बेटी को ससुराल में रात के वक्त नहीं रुकने देते थे. इसके बारे में उन्होंने ससुराल वालों से बात की तो वे लोग अनसुना करने लगे और कोई जवाब नहीं दिए.
जमीन और रुपए ठगने का आरोप: राकेश गुप्ता ने बताया कि ससुराल वाले उनसे 30 से 35 लाख रुपए लिए. इसके अलावा जमीन भी ली. कहा कि रुपए और जमीन लेने के बाद परिजनों ने लड़की को रहस्यमय तरीके से लापता कर दिया. बीजेपी नेता लड़की वालों से जानकारी ली तो उन्होंने बहाना बना दिया कि घर से लापता हो गयी.