नवगछिया:बिहार मेंअपराधियों का मनोबललगातार सिर चढ़कर बोल रहा है. नवगछिया में पेट्रोल पंप से लूट की घटना सामने आई है. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाचक मोड़ के पास हिमांशु पेट्रोल पंप की बतायी जा रहा है. हिमांशु पेट्रोल पंप के मैनेजर से तीन बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर 3.46 लाख रुपए की लूट की.
नवगछिया में पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट:घटना के संबंध में पेट्रोल पंप के मौनेजर खगेश झा ने बताया कि पंप का कलेक्शन लेकर मालिक के घर मनियमोर जा रहे थे. तभी हरनाचक मोड़ के पास बाइक पर तीन युवकों ने पीछा करना शुरू किया. इसके बाद अपराधियों ने उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया और हथियार के बल पर उनका बैग लूट लिया. जिसमें दिनभर का कलेक्शन रखा हुआ था. बैग में कुल 3,46,700 रुपये थे. जिसे लूटकर सभी अपराधी फरार हो गए.
पूरे इलाके में हड़कंपःलूटपाट की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पेट्रोल पंप के मैनेजर खगेश झा ने पेट्रोल पंप के मालिक को सूचना दी और तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस की टीम गोपालपुर और नवगछिया थाना से मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिसःबता दें कि बिहार में आए दिन लूट, हत्या, बलात्कार की घटना आम हो गई. पूरे बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है. पूरे मामले पर नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि एक पेट्रोल पंप पर से लूटपाट की घटना हुई है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा. इधर पुलिस घटना के बाद पेट्रोल पंप का सीसीटीवी खंगाल रही है.