रोहतास :बिहार के रोहतास में बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. डेहरी इलाके में एन दीपावली के मौके पर बाइक सवार 6 से 7 अपराधियों ने तांडव मचाया है. हथियार से लैस अपराधियों ने ऑनलाइन शॉपिंग एप के कलेक्शन सेंटर में घुसकर गन पॉइंट पर लूट की है.
रोहतास में गन प्वाइंट पर लूट :घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में पिस्टल लहराते फरार हो गए. मामला जक्खी के वार्ड नं 25 का है. इधर लूट की वारदात के बाद डर के मारे दहशत में लोगो ने अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए. ऐसे में एन दीपावली के मौके पर इस बड़ी लूट की घटना ने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है.
''रोजाना कि तरह कर्मी तकरीबन रात के 10 बजे के आस पास पार्सल की मिलान कर रहे थे तभी 6 से 7 की संख्या में अपराधी कार्यालय में आ धमके और गन पॉइंट पर कवर कर लिया और महज 2 मिनट में ही लूट की वारदात को अंजाम दे कर फरार हो गए. मैं घर पर था तभी कार्यालय से फोन पर सूचना मिली कि चार से पांच लाख की लूट हुई है. 112 को कॉल करने को बोले, उस समय ऑफिस में चार से पांच स्टाफ ही मौजूद थे.''- आकाश कुमार, कलेक्शन सेंटर के मैनेजर
मौके पर जांच करने खुद पहुंचे SP : इधर घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में रोहतास एसपी रौशन कुमार खुद दल बल के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. कैम्पस को अंदर से बंद कर ऑनलाइन शॉपिंग एप के कर्मियों से गहनता से रात के 1:30 बजे तक पूछताछ की. वही कलेक्शन सेंटर के एक कर्मी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस दौरान डेहरी के एएसपी कोटा किरण कुमार, नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी थी.