बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर बैठे पैसा कमाने का दिखाया सपना, फिर की पैसों की ठगी, भगोड़ी कंपनी के ऑफिस में लोगों ने की लूटपाट - absconding company in Motihari

Loot In Motihari: मोतिहारी में एक फर्जी कम्पनी के कार्यालय को स्थानीय ग्रामीणों ने लूट लिया. कम्पनी ने घर बैठे रुपये कमाने का सपना लोगों को दिखाया और रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2200 रुपया जमा कराये. लोगों को ऊन दिया गया और 17 दिनों बाद उसका गोला बनाकर आने को कहा गया. जब लोग पहुंचे तो कंपनी के लोग गायब थे. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

घर बैठे पैसा कमाने का दिखाया सपना, फिर की पैसों की ठगी, भगोड़ी कंपनी के ऑफिस में लोगों ने की लूटपाट
घर बैठे पैसा कमाने का दिखाया सपना, फिर की पैसों की ठगी, भगोड़ी कंपनी के ऑफिस में लोगों ने की लूटपाट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 4:45 PM IST

देखें वीडियो

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के छतौनी थाना क्षेत्र में एक फर्जी कम्पनी के कार्यालय को स्थानीय ग्रामीणों ने लूट लिया. केयर ट्वीस्टर इंटरप्राइजेज नाम से बोर्ड लगाकर कम्पनी ने घर बैठे रुपये कमाने का सपना लोगों को दिखाया. लोगों ने कम्पनी से संपर्क किया तो कम्पनी ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2200 रुपया जमा कराया. जब पैसा देने की बारी आई तो कम्पनी के कर्मी ऑफिस में ताला लगाकर फरार हो गए.

मोतिहारी में ठगी के शिकार लोगों ने की लूटपाट: इसकी जानकारी मिलने पर लोगों ने कम्पनी के कार्यालय के सभी सामानों को लूट लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक लोग कार्यालय के सभी सामानों को लूट चुके थे. मिली जानकारी के अनुसार छतौनी थाना क्षेत्र में बरियारपुर बाईपास के पास एनएच किनारे एक भाड़ा के मकान में केयर ट्वीस्टर इंटरप्राइजेज का बोर्ड लगाकर कार्यालय का संचालन हो रहा था.

घर बैठे पैसा कमाने का सपना दिखाकर ठगी: कम्पनी ने शहर में पम्पलेट और पोस्टर साटकर घर बैठे रुपये कमाने का सपना लोगों को दिखाया. उसके बाद कम्पनी के कार्यालय में महिला और पुरुषों की भीड़ लगने लगी. कम्पनी ने सभी लोगों से पहले 2200 रुपया लिया. फिर ऊन का छल्ला देकर 17 दिनों में उसका गोला बनाकर सौंपने के लिए कहा. ऊन का गोला लौटाने के समय 3300 रुपया देने का आश्वासन लोगों को दिया.

पुलिस से मामले की शिकायत:इसी बीच इस कम्पनी के गतिविधियों की शिकायत स्थानीय छतौनी पुलिस को लगी. छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार दल बल के साथ शुक्रवार को कम्पनी के कार्यालय पहुंचे,लेकिन कम्पनी कार्यालय में कोई नहीं मिला. पुलिस ने मकान मालिक से भेंट कर कम्पनी के बारे में जानकारी ली और कम्पनी के कर्मियों से मोबाइल पर बात कर कम्पनी के कागजात दिखाने के लिए कहा.

कार्यालय के सामानों को लूटा: साथ ही तबतक कार्यालय बंद रखने का निर्देश दिया. जबकि कुछ लोग अपना पैसा लेने आए और कुछ लोगों को कार्यालय पर पुलिस के आने की जानकारी मिली. उसके बाद महिलाओं और पुरुषों की भीड़ कम्पनी के कार्यालय पहुंची. भीड़ ने कम्पनी के गेट पर कुछ देर इंतजार करने के बाद कार्यालय के सामानों को लूटना शुरू किया.

मकान मालिक से ली गई कंपनी की जानकारी: कार्यालय के एक-एक सामान को लोग ढोकर ले गए. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.तबतक लोगों ने कार्यालय को खाली कर दिया. छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि कम्पनी के बारे जानकारी मिलने पर कल जांच के लिए गया था,लेकिन कोई कर्मचारी नहीं मिला. मकान मालिक से जानकारी ली और किरायानामा समेत अन्य कागजातों को देखा.

"कम्पनी के कर्मियों से मकान मालिक ने मोबाइल पर बात कराया था. कर्मियों को शनिवार को कम्पनी के कागजातों को लेकर थाना पर लेकर आने के लिए कहा था, लेकिन आज मालूम हुआ कि कम्पनी के कार्यालय के सामानों को लूट लिया गया है."-धनंजय कुमार, छतौनी थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में सीएसपी से लाखों की लूट, दो महीने पहले खुले केंद्र की थाने को नहीं थी सूचना

ABOUT THE AUTHOR

...view details