गोपालगंज में फाइनेंस ऑफिस में लूट गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में लूट की घटना सामने आयी है. नगर थाना क्षेत्र के बंजारी स्थिति श्रीराम फाइनेंस ऑफिस में लूटपाट की गई. पांच की संख्या में आए बदमाशों ने कर्मियों को शौचालय में बंद कर लूटपाट करने की कोशिश की. हालांकि कर्मियों के पास से 10 हजार रुपए लूट ही लूट पाए. इस दौरान टीम लीडर के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया. जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
5 अपराधी की लूटपाटः जख्मी टीम लीडर की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट निवासी दूधनाथ प्रसाद का पुत्र बब्लू कुमार के रूप में की गई. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह 2 बाइक पर सवार 5 अपराधी ऑफिस में धावा बोल दिए. कुछ हेलमेट लगाए थे तो कुछ रूमाल से मुंह बांधे थे. हथियार लेकर ऑफिस के अंदर घुस गए. हथियार के बल पर सभी कर्मियों को एक जगह कर ऑफिस के शौचालय में बंद कर दिया.
छानबीन में जुटी पुलिसः कर्मियों के पास में रखे दस हजार रुपए लूट ले लिए. इस दौरान कंप्यूटर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. विरोध करने पर टीम लीडर के पैर में गोली मार दी. असिस्टेंट बिजनेश मैनेजर प्रवीण चौबे ने बताया की चार पांच की संख्या में हथियार से लैस होकर अपराधी पहुंचे थे. बदमाश क्या क्या लेकर गए इसके बारे में आंकलन किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं.
"नगर थाना क्षेत्र के बंजारी में 2 बाइक सवार 5 बदमाशों ने निजी फाइनेंस ऑफिस में लूट का प्रयास किया. असफल होने पर एक कर्मी के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया है. घटना के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-प्रांजल, एसडीपीओ, सदर
यह भी पढ़ेंःचोरी की कार के साथ हरियाणा के दो युवक गिरफ्तार, यूपी से ला रहे थे कार