बिहार

bihar

दरभंगा में CSP संचालक से दिनदहाड़े 5 लाख की लूट, ग्रामीणों ने दो अपराधियों को खदेड़कर पकड़ा - Loot In Darbhanga

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 9:07 PM IST

Loot In Darbhanga: दरभंगा में अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से पांच लाख लूट लिया. लेकिन लूटपाट कर भागने के दौरान ग्रामीणों ने अपराधियों को खदेड़कर पकड़ लिया. वहीं एक अपराधी भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने पहले अपराधियों की जमकर पिटाई की, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

Loot In Darbhanga
दरभंगा में सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े पांच लाख की लूट (ETV Bharat)

दरभंगा: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों ने तांडव मचाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उक्त अपराधियों को दबोच लिया. साथ ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद से अभी भी पीड़ित और उसके परिजनों में खौफ का माहौल है.

हथियार के बल पर लूट: मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीन बेखौफ अपराधियों ने जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के गोढैला गांव में एक सीएसपी संचालक से पिस्तौल की नोक पर पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. लेकिन ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए भाग रहे अपराधियों में से दो को खदेड़कर कर पकड़ लिया. साथ ही उसका पिस्टल भी रख लिया. हालांकि इस बीच एक अपराधी बाइक से भागने में सफल रहा. इसके बाद ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़कर घटना की सूचना विशनपुर थाना को दी.

एक को चाकू मारकर किया घायल:बताया जा रहा कि विशनपुर थाना क्षेत्र के गोढैला (पटोरी) हाई स्कूल और हॉस्पिटल के बीच CSP संचालक से तीन हथियार बंद अपराधी पांच लाख कैश लूट कर हवा में पिस्टल लहराते विशनपुर की ओर भागा निकले. वहीं, इस दौरान पास में खड़े एक ग्रामीण ने विरोध जताया तो अपराधियों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया और भागने लगे. लेकिन ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए दो अपराधियों को पकड़ लिया. वहीं, एक अपराधी भागने में सफल रहा.

पिस्टल के साथ 2 लाख बरामद: वहीं, बिशनपुर थाना प्रभारी अनोज कुमार ने कहा कि ''दोनों पकड़े गए युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है. उनके पास से एक नकली पिस्टल के साथ 2 लाख 19 हजार की रकम बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.''वहीं, उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के विजयी छपरा गांव निवासी अर्जुन कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़े- पटना में ATM लूटने पहुंचे थे अपराधी, अलार्म ने कर दिया सारा काम खराब, जानें फिर क्या हुआ? - ATM Robbery Attempt In Patna

ABOUT THE AUTHOR

...view details