जयपुर. राजधानी की शिप्रापथ थाना पुलिस ने लूट की एक वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हरियाणा निवासी आरोपी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक विधि से संघर्षरत किशोर को भी निरुद्ध किया गया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार और माल बरामद किया गया है. आरोपियों ने 22 मार्च, 2024 को शिप्रापथ इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक 22 मार्च को पीड़ित सोनू राजपूत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके मालिक चिराग ने स्विफ्ट डिजायर कार को लेकर नोहर से जयपुर ऑनलाइन बुकिंग करवाकर दो सवारी लेकर रवाना किया था. रास्ते में कार में बैठी सवारी आपस में बात कर रही थी. एक व्यक्ति अपना नाम सोनू दहिया बता रहा था. फिर जयपुर पहुंचने के बाद बी टू बाईपास के पास रेलवे पुल से पहले ही कार में बैठे व्यक्ति ने पीड़ित के गले में तोलिया डालकर दबा दिया और दूसरे ने तेज धार वाला हथियार दिखाकर मोबाइल और 18000 रुपए नगदी छीन ली.
पढ़ें:युवक का अपहरण कर कार लूट की वारदात का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार